26/11 Mumbai Attack Photos: 26 नवंबर 2008.. ये वो काला दिन था, जब पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे. इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 600 ज्यादा लोग घायल हुए थे. मुंबई को हिलाकर रख देने वाले इस हमले के 16 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसकी यादें अब भी ताजा हैं और इसकी तस्वीरें देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 4 दिन के ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि आमिर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे 2012 में फांसी दी गई थी.
29 नवंबर 2008 को मुंबई के ताज महल होटल में गोलीबारी के दौरान भारतीय सेना के जवान मोर्चा संभालते हुए. जब आतंकियों ने हमला किया था, तब ताज होटल में करीब 450 गेस्ट मौजूद थे और यहां 4 दिनों तक ऑपरेशन चला था.
26/11 हमले में मुंबई के ताज होटल में काफी नुकसान हुआ था और हमले में 31 लोग मारे गए थे, जबकि 28 लोग घायल हुए थे. आतंकी हमले के बाद ताज होटल के गुंबद से निकलता धुआं मुंबई आतंकी हमलों की पहचान बन गया.
इस फोटो में 28 नवंबर 2008 को मुंबई में नरीमन हाउस की चौथी मंजिल पर हुए विस्फोट के बाद एक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो खिड़की की ओर निशाना साधता हुआ नजर आ रहा है.
29 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादियों के खात्में के बाद ताज महल होटल के अंदर का दृश्य. इस हमले में ताज होटल को करीब 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था.
इस फोटो में 26 नवंबर 2008 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद एक पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ चलता हुआ नजर आ रहा है. छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी में करीब 58 लोग मारे गए थे. फोटो में स्टेशन पर हर तरफ बिखरे सामान और खून के धब्बे नजर आ रहे हैं.
ये फोटो 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमले के एक साल बाद की है, इसमें 26 नवंबर 2009 को मुंबई में नरीमन हाउस के दौरे के दौरान बच्चे गोलियों से छलनी दीवार को देखते नजर आ रहे हैं.
आतंकियों ने सबसे ज्यादा तांडव भीड़-भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन पर मचाया था. देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर जब हमला हुआ, तब बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे और हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसके बाद सबसे ज्यादा 58 लोग मारे गए.
आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने बहादुरी का परिचय देते हुए 4 दिनों के ऑपरेशन के बाद 9 आतंकियों को मार गिराया था. ये फोटो 28 नवंबर 2008 की है, जब मुंबई के नरीमन हाउस की छत पर भारतीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो हेलीकॉप्टर से उतरते नजर आ रहे हैं. नरीमन हाउस में एक यहूदी केंद्र है.
इन 2 फोटोज में 26 नवंबर, 2008 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के परिसर में आतंकी अजमल आमिर कसाब घूमता हुआ नजर आ रहा है. बताया जाता है कि छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन पर हुई गोलीबारी में अजमल आमिर कसाब और इस्माइल खान शामिल थे. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने इस्माइल खान को मार गिराया था, जबकि अजमल आमिर कसाब पकड़ा गया था. कसाब के खिलाफ करीब लंबे समय तक मुकदमा चला और फिर कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई. इसके बाद 21 नवंबर 2012 को पुणे के यरवडा जेल में उसे फांसी दी गई.
ये फोटो 27 नवंबर 2008 की है, जब आतंकी हमले के बाद मुंबई के ताज होटल से धुआं और आग निकलती नजर आई थी. (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़