Sweet Dish Shahi Piece Recipe: जब कभी अचानक से आपका मीठा खाने का मन करे और घर में मिठाई न हो तो एक बेहद स्वादिष्ट रेसिपी बना सकते हैं. जी हां, ये स्वीट डिश केवल 10 से 15 मिनट में बन जाती है. वहीं किचन में रखी कम चीजों से ही इसे आसानी से बना सकते हैं. आइये जानें...
Trending Photos
Shahi Recipe In Hindi: सावन के महीने में कई त्योहार आते हैं. ऐसे में घर में मिठाइयों का ढेर लगा रहता है. लेकिन जिनके घरों में मीठा खाने के शौकीन हैं, उन्हें कभी भी मीठा खाने की तलब हो जाती है. ऐसे में कभी घर पर मिठाई न रहने पर उन्हें निराश होकर बैठना पड़ता है. वैसे भी मिठाइयों को ज्यादा दिनों तक भी नहीं रखा जा सकता है. आप केवल सूखी मिठाइयों को ही कुछ दिनों के लिए रख सकते हैं.
लेकिन अगर आपको अचानक से रात या दिन में मीठा खाने की तलब मचती है, तो एक स्वीट डिश हम आपको बताएंगे. इस डेसर्ट को आप घर पर मिनटों में बना सकते हैं. इस मीठी रेसिपी को बनाने के लिए कुछ खास सामान की भी जरूरत नहीं होती है. ये सेहत के लिए हेल्दी और आसानी से बनने वाला मिठाई है. इसका नाम है शाही पीस. खाने में ये बहुत लजीज होती है. यहां देखें इस स्वीट डिश की रेसिपी...
शाही पीस बनाने के लिए सामाग्री-
शाही पीस को बनाने के लिए आपको चाहिए
फ्रेश ब्रेड की कुछ स्लाइस
थोड़ा सा दूध
थोड़ी सी चीनी
देसी घी
गार्निश करने के लिए खोया नारियल का बुरादा या ड्राई फ्रूट्स
शाही पीस बनाने की विधि-
1. शाही पीस बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गैस पर तवा चढ़ाकर गर्म करें. फिर ब्रेड की स्लाइस पर चम्मच से घी लगाकर ब्रेड को सुनहरे रंग का सेंक लें.
2. अब ब्रेड के फ्राई होने के बाद आप दूसरे पैन में थोड़ा दूध चढ़ा दें और पकने दें. ध्यान रहे इसे हल्की आंच पर पकाना है.
3. इसके बाद दूध में थोड़ी सी चीनी मिला दें और गाढ़ा होने दें.
4. अब एक प्लेट में फ्राई ब्रेड की स्लाइस निकाल लें और फैला दें. इसके बाद पके हुए दूध को उसके ऊपर से डाल दें.
5. इसके बाद आप शाही पीस को सजाने के लिए ऊपर से थोड़ा सा खोया, नारियल का बूरादा या फिर कुछ ड्राई फ्रूट्स डालें. इससे गार्निश करके ठंडा करके सर्व करें.