Dengue: मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, अपनाएंगे ये टिप्स तो नहीं काटेंगे मच्छर
Advertisement
trendingNow11365704

Dengue: मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, अपनाएंगे ये टिप्स तो नहीं काटेंगे मच्छर

Tips To Prevent Dengue Mosquitoes: बारिश का मौसम में डेंगू होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. लेख में बताए टिप्स को अपनाकर आप डेंगू के खतरे से खुद को बेहतर तरीके से बचा पाएंगे. 

फाइल फोटो

Tips To Prevent Dengue Fever: बारिश का मौसम बहुत सुहाना लगता है पर अपने साथ तमाम तरह की बीमारियां भी लाता है. बरसात में डेंगू होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. डेंगू का बुखार मच्छरा काटने से होता है. ये बुखार इंसान को पूरी तरह से कमजोर बना देता है और कई बार जानलेवा भी साबित होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाले है जिसको जानने के बाद आप डेंगू के खतरे से खुद को बेहतर तरीके से बचा पाएंगे. 

ये करेंगे तो नहीं काटेंगे मच्छर
अगर आप डेंगू से बचना चाहते हैं तो जरूरी है कि सबसे पहले डेंगू वाले मच्छरों से बचें. इसके लिए आप जब भी घर से कहीं भी बाहर निकले तो हाथ और पैर दोनों ढक कर निकलें. अगर आप स्लीवलेस कपड़ा पहन कर जाना चाहते हैं तो आप हाथ पर मच्छर के काटने से बचने के लिए दवा जरूर लगाएं. इसके अलावा सोते समय मच्छरदानी का यूज करें.

खिड़कियां दरवाजे रखें बंद
बरसात के मौसम में डेंगू के फैलने के चांसेस सबसे ज्यादा होते हैं, इसीलिए जरूरी है कि आप इस मौसम में घर के खिड़कियों और दरवाजों को जरूर बंद रखें. ऐसा करने से आप घर में मच्छरों को आने से रोक पाएंगे.  

घर में साफ-सफाई रखें
मच्छर गंदगी में सबसे ज्यादा पनपते हैं. बरसात होने के बाद जब पानी जगह-जगह पर इकट्ठा हो जाता है तो ऐसी जगहों पर ही वो अंडा देते हैं. घर में जमे पानी को साफ करते रहें. इसके अलावा कूड़े को कही भी जमा न होने दें वो भी मच्छरों का घर होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news