लोकसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कांग्रेस के विरोध को नजरअंदाज करते हुए पूरे Confidence के साथ कहा कि PoK का बनना और हिंदुस्तान की जमीन गंवाना..पंडित नेहरु का Blunder था । जिन्होंने पूरा कश्मीर हाथ आए बिना ही Ceasefire कर लिया था वरना PoK भी आज कश्मीर में शामिल होता. भारत पाकिस्तान के बीच पहली जंग..आजादी के फौरन बाद वर्ष 1947-48 में हुई । जो एक साल से भी ज्यादा वक्त चली । 1 जनवरी 1949 को दोनों देशों के बीच Ceasefire हुआ । लेकिन तबतक जम्मू-कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में जा चुका था । जो आज का PoK है । जिसके बनने के लिए अमित शाह पंडित नेहरु को जिम्मेदार बता रहे हैं ।