नई दिल्ली भगदड़ के बाद महाकुंभ पर लालू यादव का विवादित बयान दिया है. लालू यादव ने महाकुंभ को फालतू की चीज बताया है. स्टेशन भगदड़ केस में बहुत बड़ा खुलासा. ट्रेन के नाम में गफलत पर अफरातफरी- सूत्र. 14 नंबर पर खड़ी थी प्रयागराज ट्रेन. तभी स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट हुई. प्लेटफॉर्म 14 से 16 नंबर की तरफ भागे लोग. जिसके बाद अफरातफरी मचने के बाद भगदड़ हुई..