चंद्रयान-3 और रूस का लूना एक-दूसरे के आस-पास ही चंद्रमा पर पहुंचेंगे. चंद्रमा पर किस तरह से ट्रैफिक जाम की सिचुएशन हो चुकी है..खबरों के मुताबिक, रूसी अंतरिक्ष यान के आगामी 23 अगस्त को चंद्रमा (Russia Moon Mission) पर पहुंचने की संभावना है. यह वही तारीख है, जब भारत की ओर से 14 जुलाई को प्रक्षेपित किए गए चंद्रयान-3 के चंद्रमा की सतह पर कदम रखने की उम्मीद है.