चुनावी मौसम के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने मलप्पुरम की रैली में दावा किया कि 'भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारे सबसे पहले दो मुसलमानों ने लगाए थे।उन्होंने पूछा कि क्या संघ परिवार उन्हें छोड़ने के लिए तैयार होगा? विजयन ने दावा किया कि संघ परिवार को इसकी जानकारी है कि 'भारत माता की जय' नारे लगाने वाले पहले व्यक्ति का नाम अजीमुल्ला खान था। वहीं, आबिद हसन नाम के एक पुराने राजनयिक ने सबसे पहले 'जय हिंद' का नारा लगाया था। विजयन नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ राज्य में सीपीआई द्वारा आयोजित लगातार चौथी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विजयन ने कहा कि मुगल सम्राट शाहजहां के बेटे दारा शिकोह द्वारा अपने मूल संस्कृत पाठ से 50 से अधिक उपनिषदों के फारसी में अनुवाद ने भारतीय ग्रंथों को दुनिया भर में पहुंचने में मदद की थी।