आज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर महास्नान हो रहा है. महास्नान के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं माघ पूर्णिमा पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होगी। वहीं कुंभ में महास्नान के लिए पुख्ता बंदोबस्त है. पूरा कुंभक्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित। सीएम योगी सुबह से कर रहे हैं मॉनिटरिंग।