नूंह में हिंदू श्रद्धालुओं पर पथराव के बाद नूंह के हिंदू व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं. इसके साथ लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी है. वहीं आक्रोशित लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें पथराव में घायल हुई महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी नूंह में भर्ती कराया गया है. नूंह में हालात अभी पूरी तरह से काबू में हैं. इस बीच ज़ी न्यूज़ दोनों पक्षों से बात कर रहा है कि कल रात क्या हुआ? और उसकी पड़ताल भी कर रहा है ताकि सच सामने आए। वहीं इस पर नूंह में रहने वाले मुफ्ती जाहिद का कहना है कि कोई पत्थरबाजी नहीं हुई।