Viral Videos: इस बार महाकुंभ से कितनी सारी दिल छू लेने वाली वीडियो वायरल हुई हैं. ऐसी ही एक वीडियो ने पब्लिक का दिल जीत लिया. जिसमें एक नन्हा सा भक्त अपने पापा के कंधे पर बैठकर आस-पास के नजारों को आनंद लेता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चे की मासूमियत और मुस्कान पर पिघल गया लोगों का दिल. आप भी देखें ये वीडियो.............