PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और दक्षिण के 2 राज्यों का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री आज सबसे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में जाएंगे. जहां वो 8 अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम आवास योजना- शहरी के तहत बनाए गए 90 हज़ार से अधिक घरों को लाभार्थियों को सौंपेंगे. सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसायटी के 15000 घर भी पीएम मोदी उन लाभार्थियों को सौंपेगे. जिनमें हजारों हथकरघा श्रमिक, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी मजदूर, ड्राइवर शामिल हैं. पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम स्वनिधि के 10 हज़ार लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की शुरुआत करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बेंगलुरु जाएंगे. जहां वो बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर कैंपस का उद्घाटन करेंगे. 1600 करोड़ रुपये के निवेश से 43 एकड़ में बनाया गया ये कैंपस अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़ा निवेश है. पीएम मोदी बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे. शाम 6 बजे पीएम मोदी चेन्नई में छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.