Agniveer Vayu Recruitment 2023: एयरफोर्स ने 3,500 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के पास ये लास्ट चांस हैं, वे 20 अगस्त तक ही अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि इसके बाद यह समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.
Trending Photos
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023: ऐसे युवा जो इंडियन एयरफोर्स जॉइन करना चाहते हैं, उनके पास अच्छा मौका है. बहुत से युवाओं को एयरपोर्स में वैकेंसी का इंतजार होगा, लेकिन वक्त पर पता न चल पाने के कारण वे अप्लाई नहीं कर पाते और इस तरह एक अच्छी अपॉर्चुनिटी हाथ से निकल जाती है. दरअसल, इंडियन एयरफोर्स ने बीते दिनों अग्निवीर वायु भर्ती इंटेक 01/2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस भर्ती के तहत 3 हजार से पदों पर नियुक्तियां होनी है. यहां देखें तमाम डिटेल्स...
आवेदन की लास्ट डेट
कैंडिडेट्स 20 अगस्त 2023 तक इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि गलत भरा हुआ और अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म इंडियन एयरफोर्स द्वारा एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
ये हैं निर्धारित आयु सीमा
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी का जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 के बीच हुआ होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इंडियन एयरफोर्स में कुल 3,500 अग्निवीर वायु पदों के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास अभ्यर्थी आवेदन करने की योग्यता रखते हैं. आवेदकों के सभी विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए.
इतना देना होगा शुल्क
अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऐसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का चयन लिखित एग्जाम, सीएएसबी, पीईटी, पीएमटी, एडॉप्टैबिलिटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा. अग्निवीर वायु भर्ती 2023 में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल ऑफिशियल वेबसाइट Careerairforce.Nic.In पर जाएं.
इसके बाद अग्निवीर वायु भर्ती 2023 भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करें.
वायु सेना का फॉर्म भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें.
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.