​JKSSB Recruitment 2022: इस राज्य में पंचायत सचिव के हजारों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11202252

​JKSSB Recruitment 2022: इस राज्य में पंचायत सचिव के हजारों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

JKSSB Panchayat Secretary Recruitment 2022: पंचायत सचिव के 1300 से ज्यादा पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 6 जून 2022 से शुरू हो जाएगी. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

 

जम्मू-कश्मीर पंचायत सचिव भर्ती 2022

JKSSB Panchayat Secretary Recruitment 2022 Notification: जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की तरफ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बोर्ड ने पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन की प्रक्रिया आगामी 6 जून से शुरू हो जाएगी. इस भर्ती अभियान के जरिए जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड पंचायत सचिव के 1395 पदों को भरेगा. पंचायत सचिव के इन पदों पर योग्य उम्मीदवार चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें जान लीजिए

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- मई 2022

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 6 जून 2022 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 4 जुलाई 2022 

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 4 जुलाई 2022

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें, तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल है. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 43 साल है. दिव्यांगों के लिए 42 वर्ष और भूतपूर्व सैनिक के लिए अधिकतम उम्र सीमा 48 साल तय की गई है.

आवेदन शुल्क और चयन की प्रक्रिया

उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जनरल केटेगरी के आवेदक को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

1. सबसे पहले अभ्यर्थी जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट jkssb.nic.in पर जाएं.

2. अब उम्मीदवार वह होमपेज पर दी गई वैकेंसी डिटेल पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आवेदक अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें.

4. अब अभ्यर्थी आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज को अपलोड करें.

5. आखिर में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2022: रेलवे में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का मिल रहा मौका, जल्द करें आवेदन

Trending news