Investment tips: मात्र 15 साल में बन सकते हैं करोड़पति! इस स्‍कीम में जमा करें सिर्फ इतने पैसे
Advertisement
trendingNow11578841

Investment tips: मात्र 15 साल में बन सकते हैं करोड़पति! इस स्‍कीम में जमा करें सिर्फ इतने पैसे

Mutual fund 15 15 15 rule: निवेश में कई तरह के रूल होते हैं. ऐसा ही एक रूल होता है 15*15*15 का. इस फॉर्मूले से आप सिर्फ 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये रूल. 

फाइल फोटो

Best investment tips: सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह की निवेश स्‍कीम के बारे में देखते होंगे, लेकिन क्‍या आप 15*15*15 के फॉर्मूले को जानते हैं. अगर आप जल्‍द करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको इस नियम का आज ही अपनाना शुरू कर देना चाहिए. ऐसे में आपको कहीं भी निवेश नहीं करना चाहिए क्‍योंकि डिजिटल युग में लोगों को निवेश के मामले में खूब लूटा जा रहा है. ऐसे में आपको सतर्क रहकर ही निवेश करना चाहिए. दरअसल 15-15-15 का यह नियम निवेश के माध्‍यम से आपकी बचत को बढ़ावा देता है और भविष्य में आप सिक्‍योर रहते हैं. 

पहले जानते हैं 15-15-15 नियम के बारे में 

इस फॉर्मूले में आप देख रहे हैं कि 3 बार 15 लिखा हुआ है. यहां हर 15 का कुछ मतलब है. सबसे पहले हम इसका अर्थ समझते हैं. यहां प‍हले 15 का मतलब होता है 15 फीसदी का ग्रोथ रेट, दूसरे 15 का मतलब है 15 साल का  इंवेस्टमेंट टाइमिंग और तीसरे 15 का अर्थ है 15 हजार रुपये मंथली अमाउंट. इस तरह आपको इस योजना के तहत 15 साल  के लिए हर महीने 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे और इस तरह आप 15 साल बाद करोड़पति बन जाएंगे. अब आप कहेंगे कि 15 साल में 15 हजार जमा भी करते हैं तो 27 लाख रुपये बनते हैं. बाकी के 73 लाख कहां से आएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये अमाउंट कैसे आएगा. इस निवेश पर आपको 15% तक का रिटर्न मिलने की संभावना रहेगी और SIP लॉन्ग टर्म के लिए बेहतरीन योजना मानी जाती है. इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. इस तरह आप 15 साल में 27 लाख रुपये जमा कर 73 लाख बना सकते हैं. 

SIP के फायदे 

आजकल निवेश करने का बेहतरीन तरीका SIP माना जा रहा है. इस योजना में चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर गणना की जाती है. इस योजना में 20 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो 35 साल की उम्र में ही आप करोड़पति बन जाएंगे. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news