Bank FD: अगर आप ऐसी एफडी स्कीम की तलाश में है, जहां आपको बिना रिस्क ज्यादा रिटर्न मिले तो ये खबर आपके लिए है. ये एफडी छोटी बचत योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ, ईपीएफ आदि से भी ज्यादा फायदा दे रही हैं.
Trending Photos
Bank FD Rates: देश में ज्यादातर लोग बिना रिस्क लिए निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसे में जब भी सुरक्षित निवेश की बात आती है तो फिक्ड्स डिपाजिट निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है, क्योंकि इसमें पैसे डूबने का भी कोई खतरा नहीं होता है.
आज हम आपको ऐसी दो बैंक एफडी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेशकों 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. अगर आप इनमें निवेश करेंगे तो बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी बैंक ये शानदार ब्याज दर ऑफर कर रही है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी 1001 दिन की एफडी स्कीम जबरदस्त ब्याजा दर की पेशकश कर रही है. बैंक अपने रेग्यूलर कस्टमर्स को 9 प्रतिशत और सीनियर सिटीज्स को 9.50 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रही है. बैंक इस समय निवेशकों को 4.5 से लेकर 9 प्रतिशत की ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहा है. बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 1001 दिन की एफडी पर दे रही है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक निवेशकों को 5 साल की एफडी पर 9.1 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 9.60 प्रतिशत की पेशकश कर रही है. बैंक की ओर से रेग्यूलर कस्टमर्स को 4 से लेकर 9.1 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रही है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 4.5 से लेकर 9.6 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
FD में निवेश के फायदे
निवेश का सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विकल्प है, जिसमें आपकी रकम पर रिटर्न फिक्स रहता है.
एफडी में निवेश डूबने का कोई खतरा नहीं होता है.
आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंक एफडी पर निवेशकों को आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है.