Stock To Buy: शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट आने के बाद गुरुवार को मामूली तेजी देखी गई. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 190 अंक की तेजी के साथ 60,847.50 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 42 अंक चढ़कर 18,101.95 अंक के स्तर पर खुला.
इससे पहले बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636.75 अंक गिरकर 60,657.45 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 189.60 अंक टूटकर 18,042.95 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयर में गिरावट के चलते बाजार पर दबाव बना रहा. आइए जानते हैं इंट्रा डे के लिए एक्सपर्ट की राय-
सुमित बागड़िया ने इंट्रा डे स्टॉक के लिए डिवि लेबोरेट्रीज और यूपीएल के शेयर को बॉय रेटिंग दी है. डिवि लेबोरेट्रीज को आप मौजूद भाव पर खरीदकर इसके लिए 3550 रुपये का टारगेट और 3360 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. वहीं, यूपीएल के लिए 730 से 750 रुपये का टारगेट और 700 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट गणेश डोंगरे ने इंडिया सीमेंट और भारती एयरटेल को बॉय रेटिंग दी है. इंडिया सीमेंट को 220 रुपये पर खरीदकर इसके लिए 235 रुपये का टारगेट और 214 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. भारती एयरटेल को 812 रुपये पर खरीदकर इसका स्टॉप लॉस 795 रुपये और टारगेट 840 रुपये रखा जा सकता है.
मुदित गोयल ने शैनेडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स को बॉय रेटिंग दी है. शैनेडर इलेक्ट्रिक को 172 रुपये पर खरीदकर 190 से 195 रुपये का टारगेट और 162 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स को 140.50 रुपये पर खरीदकर 155 से 160 रुपये का टारगेट रख सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़