Banking System: हम बात कर रहे हैं जम्मू एवं कश्मीर बैंक की. बैंक ने इस बार अपने शानदार वित्त वर्ष के नतीजे जारी किए हैं. जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है.
Trending Photos
JK Bank Result: इन दिनों कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इनमें कुछ कंपनियां शानदार मुनाफा दर्ज कर रही हैं तो कुछ कंपनियों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. इस बीच बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के नतीजे काफी उत्साहजनक देखने को मिल रहे हैं. वहीं पिछले वित्त वर्ष के नतीजे भी कंपनियों की ओर से जारी किए जा रहे हैं. अब एक और बैंक ने अपने वार्षिक नतीजे जारी किए हैं और इस बैंक के नतीजे काफी शानदार देखने को मिले हैं.
जेके बैंक
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जम्मू एवं कश्मीर बैंक की. बैंक ने इस बार अपने शानदार वित्त वर्ष के नतीजे जारी किए हैं. जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है.
बैंकिंग
बैंक ने बताया कि उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.39 प्रतिशत है, जो एक दशक में सबसे अधिक है. इसके साथ ही बैंक के एनपीए में भी गिरावट आई है. बैंक का एनपीए आठ साल के निचले स्तर 6.04 प्रतिशत पर है. वहीं बैंक ने मार्च 2023 तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक है.
शानदार नतीजे
बैंक के प्रवक्ता ने कहा, ''जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो अब तक सर्वाधिक है.'' बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बलदेव प्रकाश ने कहा, ''वादे से बेहतर सालाना परिणाम देने का अनुभव शानदार है. इन आंकड़ों के साथ मुझे बैंक की कार्यप्रणाली में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है."
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |