शराबी पति से तंग आकर बीवी ने लोन एजेंट से कर डाली शादी, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?
Advertisement
trendingNow12644918

शराबी पति से तंग आकर बीवी ने लोन एजेंट से कर डाली शादी, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?

Trending News: इंद्रा कुमारी 2022 में बिहार के जमुई जिले के नाकुल शर्मा से शादी की थीं, उन्होंने अपने शराबी पति से लगातार मिल रही हिंसा और अपमान के बाद उसे छोड़ने का फैसला किया.

 

शराबी पति से तंग आकर बीवी ने लोन एजेंट से कर डाली शादी, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?

Shocking News: इंद्रा कुमारी 2022 में बिहार के जमुई जिले के नाकुल शर्मा से शादी की थीं, उन्होंने अपने शराबी पति से लगातार मिल रही हिंसा और अपमान के बाद उसे छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने एक लोन रिकवरी एजेंट से शादी की, जो अक्सर उनके घर लोन की किस्तों के लिए आता था. इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. 

 

रिपोर्ट के अनुसार, नाकुल शर्मा इंद्रा कुमारी के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से दुर्व्यवहार करते थे. इस कारण इंद्रा को अपने जीवन में शांति की तलाश थी और उन्होंने शादी को खत्म करने का फैसला किया. इसी दौरान, वह पवन कुमार यादव नामक एक लोन रिकवरी एजेंट से मिलीं, जो अक्सर उनके घर लोन की किस्तों के लिए आता था. पवन और इंद्रा के बीच शुरू में सिर्फ पेशेवर बातचीत होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इस जोड़े ने अपने रिश्ते को पहले छुपाकर रखा और फिर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कुछ समय बिताया. बाद में 11 फरवरी को दोनों ने मंदिर में शादी की, जिसमें कई लोग शामिल हुए.

 

इंद्रा कुमारी के परिवार ने किया विरोध

पवन यादव के परिवार ने इस शादी को स्वीकार किया, लेकिन इंद्रा कुमारी के परिवार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी. इंद्रा ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने पवन से अपनी मर्जी से शादी की है. इसके बावजूद, उनके परिवार ने पवन को धमकियां दीं, जिसके कारण इस जोड़े को पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता पड़ी. उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

इसी तरह की एक और घटना उत्तर प्रदेश में भी हुई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जनवरी में दो महिलाओं ने भी अपने शराबी और हिंसक पतियों से तंग आकर एक-दूसरे से शादी की थी. गुंजा और कविता ने देवरिया स्थित शिव मंदिर में शादी की और एक साथ नया जीवन शुरू करने का संकल्प लिया. गुंजा ने पीटीआई से कहा, "हम अपने पतियों के शराब पीने और हिंसक व्यवहार से तंग आ चुकी थीं. इस कारण हमें शांति और प्यार की तलाश थी. हमने साथ रहने और खुद को संभालने का फैसला किया."

Trending news