Auto Driver ने अपनी गाड़ी में रखी ऐसी-ऐसी चीजें, बैठते ही सवारी हो गई खुश; फोटो हो रही VIRAL
Advertisement
trendingNow11421205

Auto Driver ने अपनी गाड़ी में रखी ऐसी-ऐसी चीजें, बैठते ही सवारी हो गई खुश; फोटो हो रही VIRAL

Auto Rickshaw Driver: ट्रैफिक जाम में कई लोग यह सोचते हैं आखिर वक्त कैसे निकाला जाए. इसी का प्रयास एक ऑटो ड्राइवर ने करने की कोशिश की है. एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में ऐसी चीजें रखी हैं जिससे उनका न सिर्फ टाइम पास हो सके, बल्कि मन भी रिफ्रेश रह सके.

 

Auto Driver ने अपनी गाड़ी में रखी ऐसी-ऐसी चीजें, बैठते ही सवारी हो गई खुश; फोटो हो रही VIRAL

Bengaluru Auto Driver: बेंगलुरू अपने ट्रैफिक जाम के लिए काफी बदनाम है, क्योंकि यहां की भीड़ लोगों को घंटों सड़कों पर खड़ा रखती है. कई बार तो लोगों की ट्रेन और फ्लाइट तक छूट जाती है. कुछ लोग समय से ऑफिस नहीं पहुंच पाते तो कई ऐसे हैं जो भीड़ से बचने के लिए तरह-तरह तरीका निकालते हैं. इसी ट्रैफिक जाम में कई लोग यह सोचते हैं आखिर वक्त कैसे निकाला जाए. इसी का प्रयास एक ऑटो ड्राइवर ने करने की कोशिश की है. एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में ऐसी चीजें रखी हैं जिससे उनका न सिर्फ टाइम पास हो सके, बल्कि मन भी रिफ्रेश रह सके. शहर के टैक्सी और ऑटोरिक्शा चालकों में से हर एक के पास इससे निपटने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका है.

बेंगलुरु ऑटो ड्राइवर के प्रयास की लोग कर रहे तारीफ

बेंगलुरु में ऑटोरिक्शा यूनियन ने ऑटो सेवाएं प्रदान करने वाला अपना मोबाइल ऐप नम्मा यात्री (Namma Yatri) लॉन्च किया है. इस हालिया घटनाक्रम के बीच एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की एक कोशिश ऑनलाइन वायरल हो रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए ड्राइवर ने अपने वाहन में सेनेटाइजर, कैंडी, बैंडेज व अन्य सामान रखा है. इस पोस्ट को एक इंटरनेट यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया. उत्तम कश्यप ने एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'बेंगलुरू में एक ऑटो मालिक राजेश से मिला. उन्होंने अपने यात्रियों के लिए सैनिटाइजर, बैंडेज बिस्कुट, पानी की बोतलें और कुछ कॉफी बाइट चॉकलेट रखी हुई हैं.'

 

 

गाड़ी में इतना सारा कुछ देखकर हैरान रह गया सवारी

जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि हनुमान चालिसा की भी किताब रखी हुई है. फोटो शेयर करने वाले यूजर ने कहा, 'उसने मुझसे कहा कि उसके लिए ग्राहक ही सब कुछ है. राजेश को प्रणाम. उसने अपने बिना शर्त हावभाव से मेरा शुक्रवार का दिन बना दिया.' पोस्ट को 29 अक्टूबर को शेयर किया गया और इसे 1 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. कई इंटरनेट यूजर्स ड्राइवर की सोच की तारीफ कर रहे हैं. तस्वीर वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'हमें उनके जैसे बहुत से लोगों की जरूरत है. अगर हम उनकी समस्याओं के लिए समाधान लाते हैं, तो हम विकास की होड़ में आगे बढ़ सकते हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news