खूबसूरत मॉडल को अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा बदमाश, आखिर में हुई चौंकाने वाली घटना
Advertisement
trendingNow11575096

खूबसूरत मॉडल को अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा बदमाश, आखिर में हुई चौंकाने वाली घटना

Fitness Model Fight: एक जिम के अंदर फिटनेस मॉडल के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने वाले एक शख्स से बहादुरी से लड़ने के लिए महिला की इंटरनेट पर तारीफ हो रही है. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खूबसूरत मॉडल को अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा बदमाश, आखिर में हुई चौंकाने वाली घटना

Beautiful Model Molested: फिटनेस मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को उनकी बहादुरी और प्रेजेंस ऑफ माइंड के लिए पूरे इंटरनेट से काफी सराहना मिल रही है. एक जिम के अंदर फिटनेस मॉडल के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने वाले एक शख्स से बहादुरी से लड़ने के लिए महिला की इंटरनेट पर तारीफ हो रही है. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला की पहचान 24 वर्षीय नशाली अल्मा के रूप में हुई है. वीडियो की शुरुआत अमेरिका के फ्लोरिडा के टाम्पा में इनवुड पार्क अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के एक जिम में नशाली के वर्कआउट से होती है.

जिम के अंदर घुसकर छेड़छाड़ करने लगा शख्स

वायरल होने वाले वीडियो में जेवियर थॉमस-जोन्स के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी जिम में आता है और बाहर खड़ा हो जाता है. नशाली ने उसके अंदर आने के लिए दरवाजा खोल दिया और अपनी कसरत जारी रखी. लेकिन थोड़ी देर बाद अपराधी उसके पास आता है और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है. विरोध के बावजूद नशाली को आरोपी जमीन पर गिराने की कोशिश करता है. लेकिन, महिला बहादुर से लड़ाई करती है और उसके चेहरे पर घूंसा मारना शुरू कर देती है. कुछ समय बाद हमलावर आखिरकार उसकी बहादुरी के सामने हार मान लेता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hillsborough County Sheriff (@hcsosheriff)

 

लड़की ने लड़ाई करके उससे छुड़ाया पीछा

हिल्सबोरो काउंटी शेरिफ ऑफिस द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के माध्यम से अपनी कहानी शेयर करते हुए नशाली ने कहा, “जैसे ही वह मेरे पास आ रहा था, मैंने उसे धक्का दे दिया. मैंने कहा, ब्रो क्या कर रहे हो? मुझसे दूर हो जाओ. मुझे छूने की कोशिश करना बंद करो. उसने बेंच के चारों ओर मेरा पीछा करना शुरू कर दिया और हम जिम के दूसरी तरफ आ गए. मेरी सलाह है कि कभी हार मत मानो. मेरे माता-पिता ने मुझे जीवन में हमेशा कहा है कि कभी भी किसी भी चीज को नहीं छोड़ना चाहिए और जब मैं उससे लड़ रही थी तो यह एक बात हमेशा ध्यान में रखी."

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news