Trending Photos
Bilaspur Snake Girl Ajita Panday: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली अजिता पांडे ने अपनी साहसिक सांपों को बचाने की कोशिशों के कारण सोशल मीडिया पर "स्नेक गर्ल" और "स्नेक रेस्क्यूअर" जैसे नाम कमाए हैं. पिछले कुछ सालों में अजिता ने हजारों सांपों को सुरक्षित जंगलों में छोड़कर उनकी जान बचाई है. उनके सांपों को बचाने के वीडियो वायरल हो चुके हैं और उन्होंने जबरदस्त ध्यान आकर्षित किया है.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने कहा- मर गया ये मरीज... 2 घंटे तक बर्फ में पड़ी रही बॉडी, चिता पर जिंदा हो गया मुर्दा!
विषैले सांपों को चुटकी बजाते ही पकड़ा
अजिता की सांपों के प्रति रुचि उस समय शुरू हुई थी जब सांप-फनाने वाले लोग उनके घर आए थे. इसके बाद, उन्होंने किताबों, अखबारों और इंटरनेट के माध्यम से खुद को इस विषय में शिक्षित किया. उन्होंने यह जाना कि हालांकि कुछ सांप विषैले होते हैं, लेकिन ज्यादातर सांप हानिरहित होते हैं. इस जानकारी से प्रेरित होकर अजिता ने यह तय किया कि उन्हें सांपों के अनावश्यक मारे जाने को रोकना है और अब वह सांपों के पारिस्थितिकी तंत्र में महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं.
यह भी पढ़ें: क्या 29,000 रुपये देकर एक कप कॉफी पीना चाहेंगे आप? जानें आखिर क्यों है इतनी महंगी
दुनिया का सबसे बड़ा सांप बचाने का रिकॉर्ड
अजिता ने कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा सांप बचाने का रिकॉर्ड भी बनाया. मार्च 2017 से जुलाई 2021 के बीच उन्होंने 984 सांपों को बचाया और स्थानीय वन विभाग के सहयोग से उन्हें जंगलों में छोड़ दिया. यह संख्या अजिता की कड़ी मेहनत और उनके इस क्षेत्र में अद्भुत योगदान को दर्शाती है.
इसके साथ ही अजिता ने नर्सिंग और वन्यजीव संरक्षण में भी प्रशिक्षण लिया है और वह हमेशा यह संदेश देती हैं कि जब भी सांप देखे जाएं तो उसे नुकसान पहुंचाने के बजाय विशेषज्ञों को कॉल करना चाहिए. अजिता का मानना है कि सांपों को मारे बिना बचाना चाहिए, क्योंकि वे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बेहद जरूरी होते हैं.
इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करती हैं वीडियो
अजिता पांडे बिलासपुर की एक समर्पित नर्सिंग अधिकारी हैं. सांपों के प्रति अपनी दीवानगी और जानवरों के प्रति प्रेम से प्रेरित हैं, अपनी साहसिक रेस्क्यू कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पेज @invincible._ajita चलाती हैं. इस पेज पर वह नियमित रूप से अपने जानवरों को बचाने के रोमांचक वीडियो पोस्ट करती हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं.