Trending Photos
Mumbai 2BHK Flats: हर कोई जानता है मुंबई कितनी घनी आबादी वाला शहर है. छोटे-छोटे फ्लैट, कम जगह वाले कॉलेज, स्कूल और दफ्तर. लगता है यहां जगह ढूंढने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप थोड़ी बड़ी बालकनी का सपना देखते हैं, तो पहले दो बार सोचना पड़ेगा. हाल ही में, सामने आई एक खबर आपके सपनों पर पानी फेर सकती है. 323 स्क्वायर फीट यानी एक छोटी सी कार गैरेज से भी छोटे फ्लैट में दो कमरे, एक लिविंग रूम और एक किचन बनाने का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ है. इतनी कम जगह में इतना सब कुछ बनाना वाकई हैरान करने वाला है.
छोटी सी जगह पर बना डाला 2बीएचके
कांदिवली ईस्ट की 23 मंजिला ऊंची इमारत में बना ये 75 लाख रुपये वाला फ्लैट सिर्फ 323 स्क्वायर फीट का है. इतने छोटे से फ्लैट में दो कमरे, एक लिविंग रूम और एक किचन बनाने का ये वीडियो तो वाकई चौंकाने वाला है. इसे देखकर कुछ लोग तो हैरान रह गए, कुछ को हंसी भी आ गई. यकीनन, रहने के इस अनोखे तरीके ने सबको हैरतअंगेज कर दिया. वीडियो में महिला दर्शकों को पूरे घर का टूर कराती हैं और दिखाती हैं कि इतनी छोटी जगह में कैसे पूरा घर बना है. किचन और लिविंग एरिया को तो ठीक-ठाक माना गया, लेकिन मजेदार ये हुआ कि मास्टर बेडरूम में डबल बेड नहीं था और दूसरे कमरे में तो बिल्कुल भी नहीं लग सकता.
2BHK of a meager 323 sqft. Only in Mumbai.
Yet this is not the smallest. A project by Xrbia at Ghatkopar had a 2BHK in 295sqftThat's why I say "If you can't sell a home in Mumbai, you can't sell a home anywhere in the world." pic.twitter.com/inwjL76jq3
— Vishal Bhargava (@VishalBhargava5) January 31, 2024
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
ये देखकर तो नेटिजन्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. एक यूजर ने 'X' पर मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "323 स्क्वायर फुट में 2 BHK फ्लैट. ये तो आधा बैडमिंटन कोर्ट से भी छोटा है और इसकी कीमत है 75 लाख. बाथरूम तो जरूर देखना, नहाने की जगह ढूंढना." दूसरे यूजर ने कहा, "बाथरूम तो जैसे शुरू हुआ, वैसे ही खत्म हो गया!" तीसरे ने हंसते हुए कहा, "मुझे बाथरूम वाला हिस्सा दोबारा देखना पड़ा कि नहाऊं कहां पर!"