Homework Excuse: कुछ बच्चे स्कूल का काम मन लगाकर करते हैं तो कई उसे करने से दूर भागते हैं लेकिन चीन के इस बच्चे की कहानी सुनकर सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंटे नजर आए.
Trending Photos
Chinese Boy Viral On Social Media: ऐसे कम ही बच्चे होते हैं जिन्हें होमवर्क करना अच्छा लगता हो क्योंकि ज्यादातर बच्चे काम करने से दूर भागते हैं. इस बीच चीन के एक बच्चे ने होमवर्क न करने का जो बहाना बनाया है उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस बच्चे ने होमवर्क ना करने की ऐसी वजह अपनी मां को बताई जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. इस छोटे बच्चे के रिएक्शन पर सोशल मीडिया खूब इंगेज हो रहा है.
क्या है पूरी कहानी?
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 11 साल का बच्चा वायरल हो रहा है. यह बच्चा चीन के जिआंगसु प्रांत का है और पांचवी क्लास में पढ़ता है. उसकी मां ने सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वो अपने नाक में टिश्यू पेपर डाले दिख रहा है और उसकी आंखों से आंसू आ रहे हैं. बच्चा, मां से यह कहकर होमवर्क करने से दूर भाग रहा है कि उसे होमवर्क करने से एलर्जी है. इस बीच बच्चे को कई बार छींके भी आती हैं. बच्चे ने ये भी कहा कि उसे किताबों की स्मेल से एलर्जी है. बच्चे की बात सुनकर मां ने पूछा, पिछले 5 सालों में ऐसा नहीं था फिर अब ये कैसे हो गया? आगे उसकी मां कहती है कि ये पहला मौका नहीं है जब उनके बेटे ने बहाना बनाया हो.
Homework allergy: boy claims reaction takes 5 years to incubate goes viral https://t.co/TUSIIiwgR4
South China Morning Post (SCMPNews) September 14, 2022
सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
चीन के सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद वहां लोग दो धड़ों में बट गए. बच्चों को होमवर्क देना चाहिए या नहीं? ये बहस आज की नहीं है बल्कि कई सालों से चली आ रही है. होमवर्क वाली इस बहस पर साल 2019 में कैलीफोर्निया के बच्चे का जवाब खूब चर्चा में था जब उसने अपने टीचर से कहा था कि उसे वीकेंड पर होमवर्क करना बिल्कुल पंसद नहीं है क्योंकि वीकेंड का मतलब स्ट्रेस फ्री होना है.
इस वायरल वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बच्चा बड़ा होकर अच्छा एक्टर बनेगा. दूसरे ने लिखा ये वीडियो देखने में काफी फनी है लेकिन ये सच है कि किताबों की स्मेल से एलर्जी हो सकती है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मुझे बच्चे पर भरोसा है और ऐसा हो सकता है कि वो किसी साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम से गुजर रहा हो.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर