Desi Jugaad: देसी खटिया में पीछे लगाया मोटर, आगे बांधा साइकिल का पहिया, फिर यूं सड़क पर दौड़ाया
Advertisement
trendingNow11772866

Desi Jugaad: देसी खटिया में पीछे लगाया मोटर, आगे बांधा साइकिल का पहिया, फिर यूं सड़क पर दौड़ाया

Desi Jugaad Video: आज के समय में लोग अपने घरों में खटिया लेकर नहीं आते. वहीं, एक शख्स ने घर में रखे खटिया का बेहद ही शानदार यूज किया है, जिसकी आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते.

 

Desi Jugaad: देसी खटिया में पीछे लगाया मोटर, आगे बांधा साइकिल का पहिया, फिर यूं सड़क पर दौड़ाया

Desi Jugaad Khatiya Video: क्या आपने कभी खटिया का नाम सुना है? अगर सुना भी है तो अब ज्यादातर लोगों के घरों में खटिया देखने को नहीं मिलता. सिर्फ गांव इलाके के घरों में ही खटिया देखी जाती है, जिस पर लोग आराम करने के लिए लेटते या फिर बैठते हैं. इस पुराने जमाने के खटिया को लोग भूल भी चुके हैं, क्योंकि आज के दौर में सोफा और नए तरीके के बेंच या बेड को ज्यादा प्रियॉरिटी देने लगे हैं. आज के समय में लोग अपने घरों में खटिया लेकर नहीं आते. वहीं, एक शख्स ने घर में रखे खटिया का बेहद ही शानदार यूज किया है, जिसकी आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते.

क्या आपने कभी गाड़ी वाली देसी खटिया देखी है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने घर में रखे खटिया का ऐसा यूज किया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. शख्स ने खटिया के आगे वाले हिस्से में दो पहिया और गाड़ी की स्टेयरिंग लगाई और पिछले हिस्से में पहिये के साथ मोटर एसेम्बल कर दिया. जब जुगाड़ से बनाई गई खटिया वाली गाड़ी सड़क पर दौड़ना शुरू की तो लोगों के तोते ही उड़ गए. रास्ते में आने-जाने वाले लोगों की निगाहें सिर्फ इसी गाड़ी पर टिकी रह गई. एक शख्स ने तो खटिया वाली गाड़ी का वीडियो बनाने के लिए उसका पीछा किया और उसे पेट्रोल पंप पर अच्छे से रिकॉर्ड किया.

 

 

खटिया गाड़ी पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंच गया शख्स

जब खटिया वाली गाड़ी पेट्रोल पंप पर पहुंची तो लोग हैरान रह गए. शख्स ने तेल डलवाया और फिर सड़क पर फिर से निकल गई. कुछ ही मिनट के वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर जुगाड़ से क्या कुछ नहीं किया जा सकता, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते. इस वीडियो को ट्विटर पर @Mumbaikhabar9 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा, "इनोवेटिव जुगाड़. घर का बना खटिया 3 व्हीलर वाहन में परिवर्तित हो गया." इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. एक यूजर ने लिखा, "गांव के लोग आपातकाल में इसे स्ट्रेचर के रूप में उपयोग कर सकते हैं. दूरदराज के इलाकों के लोगों के लिए यह बहुत मददगार है."

Trending news