Company Hiring: बाप रे बाप, इतनी सैलरी और अंगूर खिलाने की नौकरी! कर्मचारी को खाना और शराब भी मुफ्त
Advertisement
trendingNow11381814

Company Hiring: बाप रे बाप, इतनी सैलरी और अंगूर खिलाने की नौकरी! कर्मचारी को खाना और शराब भी मुफ्त

Job Opportunities: कोविड के बाद से कई लोग बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में अंगूर खिलाने की नौकरी के विज्ञापन (Advertisement) ने सभी को हैरान करके रख दिया है. इस नौकरी के लिए बस आपको कुछ शर्तें (Conditions) पूरी करनी पड़ेंगी.

प्रतीकात्मक फोटो

Free Food And Drinks: आपने सोशल मीडिया या अखबारों में कई तरह के नौकरी के विज्ञापन देखे होंगे. लेकिन यकीनन कभी भी किसी ने इस तरह का ऐड नहीं देखा होगा. रेस्टोरेंट (Restaurant) के इस विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कई लोगों का मानना है कि ऐसी जॉब के लिए सैलरी (Salary) मिलने का मतलब है कि जिंदगी में मजे ही मजे होंगे.

रेस्टोरेंट का विज्ञापन

लंदन के एक हाई-फाई रेस्टोरेंट को ऐसे कर्मचारियों की तलाश है जो उनके रेस्टोरेंट में ग्रेप फीडर यानी अंगूर खिलाने का काम (Grape Feeder) कर सकें. 'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक Bacchanalia नाम के इस रेस्टोरेंट ने इस जॉब के लिए अखबारों में ऐड (Newspaper Advertisement) तक छपवा दिए. पहले आप भी इस वायरल विज्ञापन को देखें...

मिलेगी मोटी सैलरी और सुविधाएं

इस जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन (Apply) करने वाले शख्स के हाथ सुंदर होने चाहिए और उसे लैटिन और यूनानी भाषा समझ आनी चाहिए. अखबार में छपे इस ऐड के मुताबिक जॉब के लिए सलेक्ट होने वाले व्यक्ति को अच्छी खासी सैलरी (Salary) के अलावा भी कुछ सुविधाएं मिलेंगी. इन सुविधाओं में मैनिक्योर, लाजवाब खाना और मुफ्त शराब (Free Drinks) शामिल है.

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस

रेस्टोरेंट के ग्राहकों को हाथों से अंगूर खिलाने के पीछे की वजह है रोम (Rome) और ग्रीस (Greece) के ग्लोरियस समय को याद दिलाना. सोशल मीडिया पर ये ऐड काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस नौकरी को लेकर अलग-अलग और मजेदार रिएक्शंस देते नजर आए. कुछ को ये आइडिया (Idea) पसंद आया तो कुछ ने इसे बेकार करार दिया. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news