ट्रेन में सीट को लेकर पुलिसवाले और TT में भिड़ंत, टिकट तो था नहीं... आखिर में क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12501724

ट्रेन में सीट को लेकर पुलिसवाले और TT में भिड़ंत, टिकट तो था नहीं... आखिर में क्या हुआ?

Indian Railway: सोशल मीडिया पर एक टीटी और पुलिकवाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.इस वीडियो में TT ने पुलिसवाले को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, "बाकी मूर्ख हैं जो रिजर्वेशन करवा रखा है...". 

ट्रेन में सीट को लेकर पुलिसवाले और TT में भिड़ंत, टिकट तो था नहीं... आखिर में क्या हुआ?

Indian Railway: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक ट्रेन टिकट निरीक्षक (TT) को एक बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसवाले को फटकारते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में TT ने पुलिसवाले को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, "बाकी मूर्ख हैं जो रिजर्वेशन करवा रखा है...". इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. 'रेलवे सेवा' ने बताया कि यह घटना 29.10.2024 की है.

ये भी पढ़ें: बस में सामान लेकर चढ़ा पैसेंजर, कंडक्टर ने थप्पड़ मारकर उतारा, वीडियो हुआ बंपर वायरल
 

TT ने पुलिसवाले को बिना टिकट यात्रा करने पर

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी  चियर कार कोच में बैठा हुआ है तभी वहा पर एक टीटी आ जाता है फिर टीटी  पुलिसकर्मी से बोलता है कि अरे.. बाकी मूर्ख हैं जो रिजर्वेशन करवा रखा है... आपको बस फ्री में यात्रा करना है तभी एक दूसरा टीटी आ  जाता है और वह पुलिस वाले से कहता है कि "समस्या क्या है आपको, बस फ्री में यात्रा करना है" फिर पुलिसकर्मी  बोला, "एक स्टेशन बाद ही उतरना है," फिर टीटी बोलता है कि "उठिए आप पहले...," बाकी आप वीडियो में खुद देख लीजिए. हालांकि यह वीडियो 'राज्यरानी एक्सप्रेस' का बताया जा रहा है.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "टिकट कलेक्टर और पुलिसकर्मी के बीच क्लेश हो गया, क्योंकि पुलिस वाला बिना टिकट भारतीय रेल में सफर कर रहा था." वायरल इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: शख्स ने बाघ के साथ किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर लोग बोले-बेवकूफ हो क्या?

रेल सेवा ने क्या कहा

इस घटना पर 'रेलवे सेवा' (@RailwaySeva) के आधिकारिक हेंडल से जवाब दिया गया- जांच करने पर पाया गया है कि दिनांक 29.10.2024 को सी-2 कोच मे वर्दी में एक पुलिसकर्मी एक यात्री की आरक्षित सीट पर बैठा था तथा टिकट चेकिंग स्टाफ ने पुलिसकर्मी को सीट खाली करने के लिए कहा जिसपर टिकट चेकिंग स्टाफ और पुलिसकर्मी के बीच तीखी नोक झोंक हुई.

Trending news