Advertisement
trendingPhotos2525732
photoDetails1hindi

127 मिनट की ये फिल्म हलक में अटका देगी जान, एक्शन-थ्रिल का मिलेगा ऐसा डोज, जरा सी आवाज उतार देगी मौत के घाट

Must Watch Action Thriller Film OTT: वीकेंड पर आप किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये फिल्म बेस्ट हो सकती है. 127 मिनट की इस फिल्म में एक्शन, थ्रिल और खौफ का वो मंजर दिखाया गया है जो एक मिनट के लिए भी आपको राहत की सांस नहीं लेने देगा. तो चलिए आपको इस फिल्म का नाम, इसकी कहानी और इसे कहां देख सकते हैं बताते हैं. 

कौन सी है फिल्म?

1/5
कौन सी है फिल्म?

इस फिल्म का नाम 'अकेली' है. फिल्म में नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं जिन्होंने शुरुआत से आखिर तक फिल्म को अपने कंधों पर संभाला हुआ है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में नुसरत ऐसी मुश्किलों में फंस जाती हैं कि फिल्म के हर सीन में सस्पेंस कूट-कूटकर भरा हुआ है. 

 

क्या है कहानी?

2/5
क्या है कहानी?

फिल्म में नुसरत ने ज्योति नाम की एक पंजाबी लड़की का रोल निभाया है. जिसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है और भाई-भाभी भी एक्सीडेंट में गुजर गए. सिर पर काफी सारा कर्ज है. साथ ही मां और भाई की बेटी की जिम्मेदारी. जिम्मेदारियों के बोझ से दबी ज्योति एयरपोर्ट पर काम करती है. लेकिन उसकी नौकरी चली जाती है.जिसके बाद शुरू होता है उसकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर.

आतंकी बना लेते हैं बंदी

3/5
आतंकी बना लेते हैं बंदी

नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खाती ज्योति को मोसुल में एक कपड़ा फ्रैक्टी कंपनी में सुपर वाइजर की जॉब मिलती है. परिवार से वो झूठ बोलकर मोसुल पहुंचती है. मोसुल में हालात पहले से ही बुरे हैं. वहां पर आइसिस का पहले से खौफ है. जंग जारी होती है. लेकिन जिस फैक्ट्री में वो काम कर रही होती है उस पर आतंकी संगठन हमला कर देते हैं, और वहां के सारे लोगों को बंदी बना लेते हैं.

खौफ का वो हर सीन

4/5
खौफ का वो हर सीन

इस आतंकी हमले के बाद नुसरत को एक जगह से दूसरी जगह आतंकी ले जाते हैं. जहां पर महिलाओं पर अत्याचार किया जाता है. एक आतंकी फिल्म में ज्योति को फिजिकल रिलेशनशिप बनाने के लिए फोर्स करता है. लेकिन खुद को बचाने के चक्कर में गलती से नुसरत उसे मार डालती है. वो भागने की कोशिश करती है लेकिन उसे उस आतंकी के आका से पास ले जाया जाता है.

 

कहां देखें फिल्म

5/5
कहां देखें फिल्म

वो आतंकी नुसरत को अपनी बेगम बना लेता है और उसे दिन रात टॉर्चर करता है. इसके बाद वो अपने को बचाने के लिए कैसे भारत वापस लौटती है उसे काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. कई सीन्स तो ऐसे हैं जिसे देखकर आपकी सांसे भी अटक जाएंगी. इस सीरीज का निर्देशन प्रणय मेशरम ने किया है. ये फिल्म 25 अगस्त, 2023 को थिएटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़