Box Office Collection: इस साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनका इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा है. साल की शुरुआत राम चरण की 'गेम चेंजर' से हुई. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जिसके बाद अब बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में कगंना रनौत की 'इमरजेंसी' और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' आपस में टकरा रही है. चलिए जानते हैं पहले दिन किसने बाजी मारी?
2025 का पहला बॉक्स ऑफिस क्लैश कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और राशा थडानी-अमन देवगन की डेब्यू फिल्म 'आजाद' के बीच देखने को मिल रहा है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कदम रखा, लेकिन कमाई के मामले दोनों फिल्मों के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स तो मिल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में दोनों फिल्में एक दूसरे काफी आगे-पीछे चल रही हैं. तो चलिए बताते हैं कौन आगे है और कौन पीछे?
पहले बात करते हैं कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की, जिसकी रिलीज डेट में कई बदलाव हुए, जिसके बाद जाकर ये फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में उतरी. फिल्म की कहानी 1975 में लगी 'इमरजेंसी' पर आधारित है. इस फिल्म में काम करने करने के साथ-साथ कगंना ने इसका डायरेक्शन भी किया है. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. पहले दिन फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
अब फिल्म की कमाई के बारे में बात करते हैं. कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को बनाने में 25 करोड़ का बजट लगा है. फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ 35 लाख रुपये का कारोबार किया है. हालांकि, इसे धीमी शुरुआत माना जा रहा है. अब देखना है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कितना कमा पती है और क्या 'आजाद' फिल्म की कमाई पर भारी पड़ी या नहीं?
अब बात करते हैं 90 के दौर की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म 'आजाद' की. इस फिल्म की कहानी 1920 के दौरान एक घोड़े के ईद-गिर्द घूमती है. फिल्म काफी अच्छी और इमोशनल है. फिल्म में राशा और अमन के अलावा अजय देवगन, डायना पैंटी और मोहित मलिक नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है. इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
अब बात करते हुए इसकी कमाई के बारे में. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' काफी पीछे चल रही है. जी हां, आपने सही सुना. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1 करोड़ 5 लाख की कमाई की. इस फिल्म को बनाने में 50 करोड़ का बजट लगा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वीकेंड पर या उसके बाद ये फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी. फिल्म में राशा और अमन की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़