Trending Photos
Irfan Pathan Stadium Video: क्रिकेट मैचों का आनंद केवल खिलाड़ियों, अंपायरों और रेफरी तक सीमित नहीं होता. मैच के सफल संचालन में पिच क्यूरेटर से लेकर ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर्स, और कैमरा मैन तक कई लोग अहम भूमिका निभाते हैं. इन सब में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कैमरों की होती है. इन कैमरों के बिना, हम आसानी से मोबाइल फोन और टीवी पर लाइव मैच नहीं देख सकते थे. आजकल, क्रिकेट कवर करने के लिए बहुत सारी आधुनिक कैमरा तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. इन कैमरों में Hawk-Eye और Spidercam जैसी तकनीकों के अलावा, जूमिंग कैमरा एक विशेष तकनीक के रूप में सामने आया है.
यह भी पढ़ें: बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, फिर फिल्मी अंदाज में किया रोमांस; UP पुलिस ने फिर किया ऐसा
जूमिंग कैमरा: एक खास कैमरा
जूमिंग कैमरा क्रिकेट मैच की कवरिज में बेहद खास होता है. इस कैमरे से स्टेडियम में बैठे दर्शकों से लेकर खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक की हर गतिविधि को क्लोज-अप में दिखाया जा सकता है. यह कैमरा आमतौर पर आउट, कैच, रनआउट जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं पर फोकस करता है. इसके अलावा, यह कैमरा मैच के दौरान ओवर के गैप में स्टेडियम में बैठे दर्शकों को भी दिखाता है. यह कैमरा मैच के दौरान हर एक ऐंगल को दर्शकों तक पहुंचाने का काम करता है, जिससे लाइव मैच का अनुभव और भी रोमांचक बनता है.
Ye wohi cameraman hai jo fans ko zoom karta rehta hai. Just look at the zoom it’s mind blowing. #prasanna pic.twitter.com/KC7nKxwcVf
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 13, 2025
इरफान पठान ने दिखाई जूमिंग कैमरे की खासियत
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने जूमिंग कैमरे के काम करने के तरीके को समझाया. इस वीडियो में इरफान पठान स्टेडियम में ग्राउंड के कैमरा मैन के पास गए और उससे जूमिंग कैमरा के काम करने का तरीका पूछा. पठान ने कैमरा मैन से कहा कि वह स्टेडियम में ऊपर बैठे तीन दर्शकों को कैमरे में दिखाए तो कैमरा मैन ने तुरंत जूम कर उन दर्शकों की गतिविधि को दिखाया.
यह भी पढ़ें: बॉस-बॉस मुझे पाइल्स हुआ है- एम्प्लाई ने कहा ऐसा तो मैनेजर बोला- फोटो भेजकर प्रूफ तो दो
नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और नसीहत देने वाले नेटिजन्स ने इस कैमरे की तकनीक की जमकर सराहना की. वे यह मानते हैं कि क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का अनुभव अब पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और प्रभावी हो गया है, और इसका श्रेय जूमिंग कैमरे जैसी उन्नत तकनीकों को जाता है. नेटिजन्स का कहना था कि इस तकनीक से लाइव मैचों का अनुभव और भी शानदार बनता है, और इस तरह के कैमरे क्रिकेट की दुनिया में नई क्रांति ला रहे हैं.