Trending Photos
Purvanchal University in Jaunpur: उत्तर प्रदेश में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा फार्मा के 18 छात्रों को अच्छे नंबर दे दिए गए. ये छात्र असल में फेल हो गए थे लेकिन उन्हें पास कर दिया गया. असल में, इन छात्रों ने परीक्षा में जवाब के नाम पर सिर्फ "जय श्री राम", फेमस क्रिकेटरों के नाम और दूसरी बेकार की चीजें लिखी थीं. दो छात्र नेताओं ने RTI लगाकर इसकी शिकायत की जिसके बाद दोबारा जांच कराई गई. इस जांच में पता चला कि ये छात्र फेल होने चाहिए थे. इसके बाद यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसरों को जांच के दायरे में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Funny Video: दूल्हे ने जबरदस्ती खिलाया रसगुल्ला, नाराज दुल्हन ने पीट-पीटकर कर दिया बुरा हाल!
परीक्षा में कुछ छात्रों ने बड़ी धोखाधड़ी
यूपी के एक सरकारी विश्वविद्यालय में पहली साल की परीक्षा में कुछ छात्रों ने बड़ी धोखाधड़ी की. ये छात्र जवाब के तौर पर सिर्फ "जय श्री राम" लिखते थे या फिर फेमस क्रिकेटरों के नाम लिख देते थे. मगर, ये धोखेबाजी जल्द ही पकड़ी गई. जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसरों को छात्रों को पास करने के लिए उनसे पैसे लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. छात्र नेता दिव्यांशु सिंह ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कुलपति को भेजे गए एक पत्र में आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों की मिलीभगत से, उन छात्रों को भी पास कर दिया गया जिन्हें असल में एक भी अंक नहीं मिला था. उन्हें 60 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक दे दिए गए.
जांच के दौरान कई गड़बड़ियां
RTI से मिली जानकारी के बाद जांच में पाया गया कि स्पेशल बैंक कॉपी (छात्रों की मूल कॉपियों का सुरक्षित संग्रह) की जांच के दौरान कई गड़बड़ियां हुईं. दोबारा जांच करने पर अंकों में काफी फर्क पाया गया. कुलपति वंदना सिंह ने कहा, "आरोप था कि छात्रों को ज्यादा अंक दिए गए हैं. इसलिए हमने एक कमेटी बनाई. उस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छात्रों को ज्यादा अंक दिए गए थे."
यह भी पढ़ें:Desi Jugaad: ऐसा बिस्तर जिसपर सो भी सके, मन चाहे तो गाड़ी बनाकर चला भी सके; भरोसा नहीं तो खुद देख लें
जवाब में लिख दिया "जय श्री राम"
कुलपति वंदना सिंह से जब जवाब के तौर पर "जय श्री राम" लिखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने खुद ऐसी कॉपियां नहीं देखीं, लेकिन एक कॉपी जरूर देखी जिसमें कुछ भी समझ में आने वाली बात नहीं लिखी थी. ऐसे में छात्र को अंक देना मुश्किल था. उसकी लिखावट भी साफ नहीं थी." राजभवन ने विश्वविद्यालय की कुलपति को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. एनडीटीवी को मिले आंसरशीट्स में 'फार्मेसी को करियर के रूप में चुनना' जैसे सवाल के जवाब के बीच में "जय श्री राम" लिखा हुआ है. उसी जवाब में हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों के नाम भी लिखे दिखे थे.
कॉपी जांच करने वाले टीचर्स सस्पेंड
परीक्षा समिति की बैठक में जांच करने वाले डॉ. विनय वर्मा और मनीष गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया. कुलपति ने कहा, "शिक्षकों को चेतावनी दी गई है ताकि ऐसा दोबारा ना हो. कमेटी ने इन शिक्षकों को हटाने की सिफारिश की है. लेकिन अभी आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए इस पर आगे की कार्रवाई आचार संहिता हटने के बाद ही की जाएगी."