Flight Ban: इस शख्स को फ्लाइट में गलती से बैन कर दिया गया और उस शख्स को पता ही नहीं चल पाया. यह सब पूरा मामला इसलिए हुआ क्योंकि शख्स का नाम और शख्स की जन्म तिथि एक ऐसे शख्स से मैच कर गई, जिसे वाकई में बैन करना था.
Trending Photos
Mistake Due To Same Name: आपने उड़ती फ्लाइट में कई ऐसे कारनामें सुने होंगे जो सोशल मीडिया पर चर्चित हो जाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि यात्रियों और एयरलाइन की कुछ गलतफहमी पब्लिक डोमेन में चली जाती है. लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि किसी एयरलाइन ने गलती से किसी ऐसे शख्स को बैन कर दिया, जिसकी कोई भी गलती ना रही हो. एक ऐसा मामला हाल ही में सामने आया है.
दरअसल, यह घटना स्पेन की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के रहने वाले एक शख्स के साथ यह घटना हुई है. शख्स का नाम कीरन हैरिस है और ईजीजेट नामक एयरलाइन ने उस पर दस साल का प्रतिबंध लगा दिया है. हैरिस को 25 मई को उड़ान भरनी थी, लेकिन कंपनी ने बैन कर दिया. उसे बैन का मैसेज आया तो वह हैरान रह गया. हुआ यह कि ईजीजेट एयरलाइन ने उसे गलत व्यक्ति शख्स लिया था, जबकि वह सही शख्स था.
शख्स ने बताया कि उसके पास एक ईमेल आया था, जिसमें लिखा था कि उसके यात्रा करने पर दस साल का प्रतिबंध लगाया गया है. उसे कुछ समझ नहीं आया. फिर उसने एयरलाइन से संपर्क करने की कोशिश की. एयरलाइन ने पहचान की पुष्टि करने के लिए उनके पासपोर्ट की एक तस्वीर मांगी, फिर जाकर समस्या का समाधान हो गया.
चौंकाने वाली बात यह भी है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए शख्स के पास केवल कुछ ही घंटे बचे थे. द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईजीजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमें बहुत खेद है कि हैरिस को गलत सलाह दी गई कि वह हमारे साथ उड़ान नहीं भर सकते हैं. लेकिन उनका नाम और जन्मतिथि उस शख्स से मेल खाते थे, जिस पर एक गंभीर अपराध के लिए प्रतिबंध लगाया गया था.