AI और टेक के बाद, अब म्यूजिक में भी चीन का दबदबा, वायरल हो रही 'Tararara ट्रंपेट गर्ल, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12622438

AI और टेक के बाद, अब म्यूजिक में भी चीन का दबदबा, वायरल हो रही 'Tararara ट्रंपेट गर्ल, देखें वीडियो

Chinese trumpet video: गाओ यीफेई (Gao Yifei) एक ट्रंपेट बजाने वाली लड़की हैं, जो झाओ लेई के बैंड में शामिल हैं. उनके ट्रंपेट बजाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, और लोग उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस को काफी पसंद कर रहे हैं. 

AI और टेक के बाद, अब म्यूजिक में भी चीन का दबदबा, वायरल हो रही 'Tararara ट्रंपेट गर्ल, देखें वीडियो

China Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर चीनी लड़की के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह लाइव शो के दौरान ट्रंपेट बजाती नजर आ रही है. लोगों ने उसे "Tararara गर्ल" का नाम से जानते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लड़की का नाम गाओ यीफेई (Gao Yifei) है. उसका पहला वीडियो चीनी सोशल मीडिया ऐप WeChat पर अपलोड किया गया था. इसके बाद यह वीडियो फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तेजी से वायरल हो गया . 

 

AI और टेक के बाद, अब म्यूजिक में भी चीन का दबदबा

बताया जा रहा है कि वह एक बैंड में ट्रंपेट बजाती हैं, जिसका नेतृत्व मशहूर चीनी गायक झाओ लेई (Zhao Lei) कर रहे हैं  उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह दर्शकों की तालियों और उत्साह के बीच ट्रंपेट बजाते हुए दिखाई दे रही हैं. इन वीडियो में वह "Time of Our Lives" गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. उनकी अनोखी स्टाइल और शानदार प्रदर्शन की वजह से लोग उन्हें "Tararara गर्ल" नाम से बुला रहे है. 

झाओ लेई का यह गाना साल 2015 में रिलीज किया था

चीनी गायक झाओ लेई का यह गाना साल 2015 में रिलीज किया था, यानी आज से  लगभग 10 साल पहले. हाल ही में एक कंसर्ट में गाओ यीफेई ने इस गाने को ट्रंपेट पर बजाया, जिससे वह पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाओ यीफेई सोशल मीडिया पर नहीं हैं, क्योंकि फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म चीन में बैन हैं. इसके बावजूद उनके वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

गाने से पहले "Tararara" धुन बजाई

फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब गाओ यीफेई ने "Time of Our Lives" गाने से पहले "Tararara" धुन बजाई. यह छोटी सी धुन इतनी खास बनी कि लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं.  सोशल मीडिया पर यह "Tararara ट्यून" तेजी से वायरल हो रहा है लोग सिर्फ गाओ यीफेई के वीडियो ही नहीं, बल्कि इस धुन को भी खूब शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे अपनी रिल्स और वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह इस्तेमाल किया है. अब यह धुन इंटरनेट पर छा गई है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

एक फैन ने X (पहले ट्विटर) पर गाओ यीफेई का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वह खुद ट्रंपेट से भी ज्यादा ट्रंपेट जैसी है."  एक अन्य यूजर ने उनका स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, "यह वही लड़की है जिसे हर कोई ढूंढ रहा है. उसका नाम गाओ यीफेई है और वह चीन से है. उसने ट्रंपेट बजाने में कमाल कर दिया!

Trending news