कुएं से पेट्रोल की बारिश! लोगों ने लूटा, पुलिस ने सील किया इलाका, अब सामने आया चौंकाने वाला खुलासा!
Advertisement
trendingNow12515523

कुएं से पेट्रोल की बारिश! लोगों ने लूटा, पुलिस ने सील किया इलाका, अब सामने आया चौंकाने वाला खुलासा!

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के एक गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब लोगों ने देखा कि उनके घर के कुएं से अचानक पेट्रोल बहने लगा. देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके को सील किया.

कुएं से पेट्रोल की बारिश! लोगों ने लूटा, पुलिस ने सील किया इलाका, अब सामने आया चौंकाने वाला खुलासा!

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में बुधवार शाम को एक अजीब और चौंकाने वाली घटना हुई. गीदम के वार्ड नंबर-12 में रहने वाले भोलू जैन के घर के कुएं से अचानक पानी की जगह पेट्रोल बहने लगा. यह देखकर घरवालों के होश उड़ गए, क्योंकि कुएं से पानी निकालने पर पेट्रोल की गंध आ रही थी. जब उन्होंने कुएं में बाल्टी डालकर पानी निकाला, तो उसमें पेट्रोल भरकर बाहर आने लगा. यह खबर तेजी से पूरे मोहल्ले में फैल गई और लोग पेट्रोल लूटने के लिए कुएं तक पहुंचने लगे. कई लोग बाल्टियां भर-भर के पेट्रोल ले गए. जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत इलाके को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी. अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? चलिए जानते हैं विस्तार से.

ये भी पढ़ें: मां वैष्णो देवी के दरबार की यात्रा पर निकले भक्तों ने भारतीय रेल को बना दिया मंदिर, 

कुएं से पानी की जगह निकला पेट्रोल

जब भोलू और उनके परिवारवालों ने कुएं से पानी निकालने गए, तो उन्हें पानी में पेट्रोल की गंध आई. यह देखकर वे हैरान रह गए और जल्दी से बाल्टी डालकर पानी निकाला. लेकिन जब पानी बाहर निकला तो उसमें पेट्रोल भरकर निकल रहा था. अब यह समझ में आ गया कि कुएं में पानी के साथ-साथ पेट्रोल भी रिस रहा था. जैसे ही यह जानकारी पूरे मोहल्ले में फैली लोग मौके पर दौड़ पड़े और पेट्रोल लूटने के लिए कुएं पर इकट्ठा हो गए.

लोगों ने जमकर पेट्रोल लूटा

कुएं से पेट्रोल निकलने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई और लोग पेट्रोल लूटने के लिए कुएं के पास इकट्ठा हो गए. कुछ ही देर में हजारों लोग बाल्टियां, टंकी और बोतलें लेकर वहां पहुंच गए और पेट्रोल भरने लगे. लोग एक-दूसरे को धक्का देकर पेट्रोल लूट रहे थे और वहां का माहौल पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया था. पेट्रोल की लूट-खसोट को देखकर यह साफ था कि लोग इसे एक बड़ी मौका मानकर इसे बर्बाद नहीं करना चाहते थे. 

ये भी पढ़ें: आग से खेलते हुए लड़की ने दिखाए अद्भुत करतब
 

पुलिस ने इलाके को सील किया

इस अराजक स्थिति को देख पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई की. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और लोगों को पेट्रोल लूटने से रोका. पुलिस का कहना था कि यह स्थिति बहुत खतरनाक हो सकती थी, क्योंकि पेट्रोल एक ज्वलनशील पदार्थ है और ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने पेट्रोल लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी.

जांच में खुला राज  
पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कुएं से 100 मीटर दूर एक पेट्रोल पाइपलाइन गया है उसी रिसाव के कारण ऐसा हुआ. यह पाइपलाइन एक पुराने पेट्रोल डिपो से जुड़ी हुई थी, जिससे आसपास के कुएं में पेट्रोल का रिसाव हो गया. इस पाइपलाइन से पेट्रोल रिसकर कुएं में जमा हो गया था, और इसी वजह से कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा. यह कोई चमत्कारी घटना नहीं थी, बल्कि एक तकनीकी समस्या थी, जिसकी वजह से यह घटना घटी.

Trending news