ओ स्त्री कल आना.... कनाडा पहुंच गई देसी 'चुड़ैल', हैलोवीन पर घरों के बाहर लगे पोस्टर
Advertisement
trendingNow12495883

ओ स्त्री कल आना.... कनाडा पहुंच गई देसी 'चुड़ैल', हैलोवीन पर घरों के बाहर लगे पोस्टर

Halloween Decoration: श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि हैलोवीन के मौके पर कनाडा में लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘स्त्री’ का स्टैच्यू और ‘ओ स्त्री कल आना’ का बोर्ड लगा दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं.

ओ स्त्री कल आना.... कनाडा पहुंच गई देसी 'चुड़ैल', हैलोवीन पर घरों के बाहर लगे पोस्टर

Halloween Decoration: हाल ही में  कनाडा के एक घर को श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ की प्रसिद्ध डायलॉग “ओ स्त्री, कल आना” की थीम पर सजाया गया है, और इस सजावट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने न केवल लोगों को हंसाया, बल्कि यह दिखाया कि कैसे कई संस्कृतियां मिलकर एक नया और मजेदार अनुभव बना सकती हैं. यदि आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो इसे जरूर देखिए. इसे देखने के बाद हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. जबकि हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है.

घर के चारों ओर डरावनी सजावट की गई है

वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर एक बड़ा सा बैनर लगा हुआ है जिस पर लिखा है “ओ स्त्री, कल आना”. इसके अलावा, घर के चारों ओर डरावनी सजावट की गई है, जैसे कि नकली मकड़ियों के जाले, भूतिया लाइटें और डरावनी मूर्तियां. घर के मालिक ने इस थीम को बहुत ही रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया है, जिससे यह सजावट और भी आकर्षक लग रही है.

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @troll_canadaa_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और  वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “जब बॉलीवुड और हैलोवीन का मिलन हुआ!” इस वीडियो को अब तक 54 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख 18 हजार ने इसे लाइक किया और कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया. 

वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा,  “यह सबसे अनोखी और मजेदार हैलोवीन सजावट है जो मैंने अब तक देखी है.” दूसरे ने लिखा, “बॉलीवुड थीम पर आधारित हैलोवीन सजावट, वाह! यह तो गजब है” तीसरे ने लिखा, “इस सजावट को देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब मैं कनाडा जाऊँगा तो सबसे पहले मैं ब्रैम्पटन जाऊंगा."

ये भी देखे

Trending news