Viral Video: मास्टर ने गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, स्टूडेंट ने ब्लैकबोर्ड पर लिख दिया ऐसा जवाब...
Advertisement
trendingNow12632273

Viral Video: मास्टर ने गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, स्टूडेंट ने ब्लैकबोर्ड पर लिख दिया ऐसा जवाब...

Viral Video:  स्कूल में अक्सर टीचर बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर निबंध लिखवाते हैं. एक बार, एक टीचर ने तीसरी-चौथी क्लास के एक बच्चे को निबंध लिखने को कहा. इसके बाद बच्चे ने जो लिखा, उसे देखकर मास्टर साहब हैरान रह गए. 

Viral Video: मास्टर ने गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, स्टूडेंट ने ब्लैकबोर्ड पर लिख दिया ऐसा जवाब...

Teacher Student Video: बच्चों का मन हमेशा साफ और सरल होता है और उनकी शरारतें भी मासूमियत से भरी होती हैं. शायद इसलिए बच्चों की हर हरकत लोगों का दिल जीत लेती है. कुछ बच्चे मजाक करते हैं और पढ़ाई को लेकर बहुत गंभीर नहीं होते. आपने शायद ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें छात्रों ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में अजीबो-गरीब जवाब लिखे हों. ऐसा ही एक वीडियो था जिसमें एक छात्र से 'गाय पर निबंध' लिखने को कहा गया था. इसके बाद बच्चे ने जो लिखा, उसे पढ़कर आप हंसी रोक नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Viral News: जहन्नुम बनी दुल्हन की जिंदगी! पीरियड्स के दौरान हुआ शर्मनाक बर्ताव, तोड़नी पड़ गई शादी

मास्टर ने गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा

वीडियो की शुरुआत में एक टीचर अपने छात्र आदर्श को निर्देश देते हैं कि वह "गाय पर निबंध" लिखे. आदर्श हाथ में चाक लेकर ब्लैकबोर्ड के पास खड़ा होता है. टीचर के निर्देशों के बाद, आदर्श हिंदी में "गाय" शब्द लिखना शुरू करता है. लेकिन इसके बाद जो होता है, वह आपको हैरान कर देगा. निबंध लिखने के बजाय, आदर्श टीचर के निर्देशों को अक्षरशः पालन करते हुए "गाय" शब्द के ऊपर "निबंध" लिख देता है. यह देखकर टीचर दंग रह जाते हैं. वीडियो का अंत आदर्श के मुस्कुराते हुए होता है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह मज़ेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @memecentral.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पुराना है, लेकिन बच्चे की हरकत अभी भी उतनी ही दिलचस्प है. इसके साथ कैप्शन दिया गया है - 'वर्क स्मार्ट, नॉट हार्ड.' इस वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कई यूज़र्स ने इस पर मज़ेदार कमेंट किए हैं. लाखों लोगों ने इस बच्चे के अंदाज़ को देखा और पसंद किया है. एक यूजर ने लिखा, "कम से कम इसे निबंध की स्पेलिंग तो आती है. मैं इस उम्र में थी तो खुद नाम भी नहीं लिख पाती थी हिंदी में." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "स्मार्ट किड."

Trending news