Trending Photos
Kannauj Traffic Police: यूपी के कन्नौज में सोशल मीडिया का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी का नतीजा है कि एक पिकअप चालक अपने वाहन पर 'आशिकी' के डायलॉग लिखवाकर घूम रहा था. देर रात यातायात प्रभारी आफाक खान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उनकी नजर इस पिकअप पर पड़ी. पिकअप पर लगे 'पहले थे दीवाने अब लगे कमाने' जैसे डायलॉग और हार्ट के स्टीकर देखकर यातायात प्रभारी हैरान रह गए. उन्होंने पिकअप ड्राइवर को रोककर पूछा कि उसने यह सब क्यों लिखवाया है? इस पर पिकअप ड्राइवर ने बताया कि वह पहली बार गाड़ी लेकर निकला था और उसे कुछ पता नहीं था.
यह भी पढ़ें: मां ने इंस्टाग्राम पर बेटे संग डाला Video, बवाल मचने के बाद उठा लिया ऐसा कदम
पिकअप गाड़ी पर आशिकी के डायलॉग, लगी क्लास
इस पर यातायात प्रभारी ने चालक को समझाया कि इस तरह के डायलॉग और स्टीकर लगाना गलत है. उन्होंने कहा, "पहले थे दीवाने अब लगे कमाने तो यह किसको बताना चाहते हो, पहले दीवाने किसके थे यह क्यों लिखाए? आई लव.. यह सब मना है. सरकार ने पहले से रोक लगा रखी है इन सब चीजों पर." ड्राइवर ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी. यातायात प्रभारी ने चालक को समझाया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में युवा अक्सर ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो कि कानूनन गलत होती हैं. उन्होंने चालक को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आगे से ऐसी हरकत न करे.
''पहले थे दीवाने अब लगे कमाने'' डायलॉग, कपल, हार्ट के स्टीकर लगाए पिकअप चालक की यातायात प्रभारी ने लगा दी क्लास. pic.twitter.com/yrb0v04BQD
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) August 2, 2024
यह भी पढ़ें: 300 रुपये दिहाड़ी मजदूर को मिला 80 लाख रुपये का हीरा, चुटकी बजाते ही बदली किस्मत
यातायात पुलिस की ऐसी गाड़ियों पर कड़ी नजर
कन्नौज के यातायात पुलिस ने शहर में गश्त बढ़ा रखी है और ऐसे वाहनों पर नजर रखें जिन पर अवैध रूप से स्टीकर या पोस्टर लगाए गए हों. यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया के युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर करती है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में युवा अक्सर ऐसे काम कर बैठते हैं, जिनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. यह घटना समाज के लिए एक सबक है कि हमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल संयमित तरीके से करना चाहिए. हमें ऐसे किसी भी काम से बचना चाहिए जो कानूनन गलत हो या समाज के लिए हानिकारक हो.
रिपोर्ट: प्रभम श्रीवास्तव