Trending News: वेरा डाइकमैन्स (Vera Dijkmans) एक कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं. 2023 में वह तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने बॉयफ्रेंड की तलाश में लड़कों से आवेदन मांगे. इस अनोखी पहल पर उन्हें 5000 से ज्यादा आवेदन मिले, लेकिन 2024 में एक साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने किसी को नहीं चुना.
Trending Photos
Viral News: सोशल मीडिया के दौर में हर दिन नए और अजीब ट्रेंड देखने को मिलते हैं. अब लोग प्यार में पड़ने के बजाय, उसे मजाक समझने लगे हैं. इंग्लैंड की एक मॉडल ने भी कुछ ऐसा ही किया. उसे बॉयफ्रेंड की जरूरत थी, तो उसने सीधा इसके लिए वेकेंसी निकाल दी. लड़कों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई और मजे-मजे में आवेदन भेजने लगे. देखते ही देखते लड़की के पास 5000 मर्दों के आवेदन आ गए. जब यह मामला वायरल हुआ, तो लड़की ने इसे एक और मौके में बदल लिया. अब वह दूसरी लड़कियों को सिखा रही है कि लड़कों को कैसे पटाया जाए!
'द सन' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वेरा डाइकमैन्स (Vera Dijkmans) एक कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं. 2023 में वह तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने बॉयफ्रेंड की तलाश में लड़कों के आवेदन मांगने की बात कही. उनकी अनोखी घोषणा पर 5000 से ज्यादा लड़कों ने आवेदन भेज दिए. वेरा ने इनमें से सिर्फ 3 को शॉर्टलिस्ट किया और उनके साथ डेट पर भी गईं. लेकिन 2024 में एक साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने किसी को अपना बॉयफ्रेंड नहीं चुना और तब भी सिंगल थीं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: महाकुंभ की व्यवस्था पर चचा का फूटा गुस्सा, वजह सुनकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे!
लड़की ने किया बॉयफ्रेंड के लिए अनाउंसमें
अब वेरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह अलग है. अब वह दूसरी महिलाओं को सही लड़के का चुनाव करना और उन्हें रिझाने के तरीके सिखा रही हैं. वेरा खुद को "मोस्ट वॉन्टेड महिला" बताती हैं, यानी ऐसी महिला जिसे हर लड़का अपना बनाना चाहता है.
5000 से ज्यादा लड़कों ने किया अप्लाई
उन्होंने सोशल मीडिया पर महिलाओं को कुछ खास टिप्स दिए हैं. उनका कहना है कि सबसे पहले लड़कियों को खुद का सम्मान करना चाहिए और पुरुषों के लिए एक बाउंड्री सेट करना जरूरी है. उन्होंने सलाह दी कि जब भी महिलाएं किसी पुरुष से मिलें, तो यह सुनिश्चित करें कि वह उन्हें डेट पर ले जाए. साथ ही, देर रात लड़कों के घर जाने से बचने की सलाह दी. वेरा का मानना है कि डेट पर जाने पर लड़कों को गिफ्ट भी लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Watch: शिकार के चक्कर में नहर में फंसा शिकारी, पानी के अंदर आखिरी सांस तक करता रहा संघर्ष, देखें वीडियो
अब खुद सिखा रही डेटिंग के गुर!
वेरा ने बताया कि वह खुद भी इन्हीं बातों का ध्यान रखकर लड़कों को चुनती हैं. हालांकि, अब वह ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन तरीके से बॉयफ्रेंड खोजना चाहती हैं. उन्होंने लड़कियों के लिए कुछ रेड फ्लैग्स भी बताए, जिन पर ध्यान देना जरूरी है. वेरा के मुताबिक, अगर कोई लड़का रात 10 बजे के बाद ही मैसेज करता है तो यह अच्छा संकेत नहीं है और ऐसे व्यक्ति से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए. इसके अलावा, जो पुरुष झूठे वादे करते हैं, उनसे भी बचना चाहिए। वेरा का मानना है कि लड़कियों को कभी भी अपनी जरूरतों और इच्छाओं से समझौता नहीं करना चाहिए.