Trending Photos
Viral Video: हमारे देश में जुगाड़ का कोई जवाब नहीं और अब लोग अपने अनोखे ट्रिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करने से भी पीछे नहीं हटते. खासकर ट्रैवल हैक्स तो इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं, जहां लोग बैग में सामान फिट करने और सफर को आसान बनाने के टिप्स देते हैं.
ऐसा ही एक अनोखा ट्रैवल हैक इन दिनों धूम मचा रहा है. इसमें एक महिला साबुन को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में रख रही है, ताकि सफर में इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जबरदस्त वायरल हो गया है और अब तक इसे 16.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Viral News: लड़की ने निकाली बॉयफ्रेंड की भर्ती, 5000 से ज्यादा लड़कों ने किया अप्लाई, अब खुद बन गईं डेटिंग गुरु!
साबुन को ब्लेड से छीलकर ले जाती महिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पोटैटो पीलर की मदद से साबुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में छील रही है. फिर वह इन छिलकों को एक छोटे डिब्बे में इकट्ठा करती है. इसके बाद, वह दिखाती है कि यह ट्रिक कितनी काम की है—वह डिब्बे को अपने हैंडबैग में रखती है और जब भी हाथ धोने की जरूरत होती है तो बस एक छोटा टुकड़ा निकालकर इस्तेमाल कर लेती है. इस अनोखे ट्रैवल हैक ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रैवल हैक पर लोग बोले – पेपर सोप देख आंसू बहा रहा होगा!
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर asha.bajetha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो देखकर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कुछ लोगों को यह ट्रैवल हैक युवी और इनोवेटिव लगा, वहीं कई लोगों को यह "ऐसी समस्या का समाधान लगा, जो कभी अस्तित्व में ही नहीं थी. " एक यूजर ने मजाक में लिखा, "यह पीयर्स मैकरोनी जैसा लग रहा है." वहीं, कुछ ने सुझाव दिया कि पेपर सोप, मिनी लिक्विड हैंडवॉश या छोटे सोप बार इस हैक से बेहतर विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, कई लोगों ने व्लॉगर का बचाव किया और इस हैक को सुविधाजनक और सफर में मददगार बताया. एक यूजर ने लिखा, "बस एक छोटा लिक्विड हैंडवॉश साथ रखें." तो वहीं दूसरे ने कहा, "कागज़ का साबुन कोने में रो रहा है."