China Viral video: चीन के लिजीबा स्टेशन का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने परफेक्ट टाइमिंग और कैमरा एंगल से ऐसा जादू दिखाती है कि लोग हैरान रह जाते हैं. वीडियो में लगता है जैसे वह चलती ट्रेन को निगल रही हो. लोग इसे देखकर भौचक्के रह गए हैं.
Trending Photos
Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. वीडियो में एक लड़की बिल्कुल सही टाइमिंग और कैमरा एंगल का इस्तेमाल करके ऐसा जादू दिखाती है कि ऐसा लगता है जैसे वह चलती ट्रेन को निगल रही हो. यह नजारा चीन के लिजीबा स्टेशन का है, जहां ट्रेन एक बिल्डिंग के बीच से गुजरती है. लड़की ने इस नजारे को अपने अनोखे अंदाज में रिकॉर्ड किया और देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट पर छा गया! लोग इस परफेक्ट इल्यूजन को देखकर हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: General Knowledge: भारत से 15,000 किलोमीटर दूर बसा 'मिनी बिहार', जहां आज भी गूंजती है भोजपुरी!
चीन के लिजीबा स्टेशन पर लड़की का अनोखा कारनामा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की के सामने से ट्रेन आती हुई नजर आ रही है. जैसे ही ट्रेन उसके करीब पहुंचती है, वह परफेक्ट टाइमिंग के साथ अपना मुंह खोलती है और कैमरे के एंगल की अनोखी कलाकारी की वजह से ऐसा लगता है जैसे वह पूरी ट्रेन को निगल रही हो! यह परफेक्ट परिप्रेक्ष्य ट्रिक इतनी शानदार है कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे ‘मैजिक शो’ और ‘कैमरा ट्रिक का कमाल’ बता रहे हैं.
With some clever timing and perfect perspective, this girl turns Liziba Station of Chongqing Rail Transit Line 2 into her own magic show — “swallowing” a moving train! pic.twitter.com/ihqZSdnOlZ
— Global Times (@globaltimesnews) February 7, 2025
वीडियो देखकर लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @globaltimesnews नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "रेल ट्रांजिट लाइन 2 के लिजीबा स्टेशन को लड़की ने उसे अपने जादू के शो में बदल दिया — जहां वह चलती हुई ट्रेन को ही "निगल" जाती है." जिसे अब तक 4,619 से ज्यादा बार देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ये तो कमाल का शो है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जानवर खाने से पेट नहीं भरा तो ट्रेन ही निगल गई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो पूरा ट्रेन ही खा गई."