Viral Wedding Invitations: वीडियो में दिखाई दे रही इस अनोखी क्रिएटिविटी को देखकर कुछ लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं जबकि कुछ यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, "अरे, हमारे पड़ोसी-रिश्तेदार तो इतना अच्छा कार्ड डिजर्व नहीं करते." इस कार्ड की अनोखी डिजाइन ने लोगों का ध्यान खींचा है और इस पर कमेंट कर रहे हैं.
Trending Photos
Viral Wedding Card: भारत में शादी का एक अलग ही क्रेज है, जहां लोग महीनों पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं. बैंड, बाजा, बारात, खाना – सब कुछ इतने धूमधाम से होता है जैसे कोई बड़ा त्यौहार हो और अब शादी का सीजन फिर से आ गया है, जगह-जगह शादी और बारातों का दौर जारी है. इसी बीच, एक ऐसा इनविटेशन कार्ड चर्चा का विषय बन गया है, जिसे देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे. इस कार्ड की खास बात यह है कि इसे व्हाट्सएप चैट की तरह डिजाइन किया गया है. सुनने में यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन जब आप इसे प्लास्टिक से बाहर निकालते हैं तो यह ऐसा लगता है जैसे आप किसी मोबाइल फोन को देख रहे हों. दूल्हा और दुल्हन की तस्वीर मोबाइल ऐप की स्क्रीन पर दिखती है.
अनोखा है ये इनविटेशन
इस अनोखे शादी के इनविटेशन कार्ड का वीडियो इंस्टाग्राम पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर pooja_01378 के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक 31.1 मिलियन ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 9 लाख 27 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं. जहां कुछ लोग इसकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, "हमारे पड़ोसी-रिश्तेदार तो इतना अच्छा कार्ड डिजर्व नहीं करते." इस कार्ड में भगवान श्री गणेश की तस्वीर भी है, जो फ्लैप के नीचे छुपी हुई है. कुछ यूजर्स का मानना है कि गणेश जी की तस्वीर पहले नजर आनी चाहिए थी. इन लोगों को पारंपरिक कार्ड ज्यादा पसंद आते हैं, जिसमें पहले भगवान श्री गणेश का ध्यान किया जाता है.
लोग पुछ रहे हैं कार्ड की कीमत
अब तो यह आलम हो गया है कि लोग इस व्हाट्सएप-स्टाइल शादी के इनविटेशन को देखकर इतने इंप्रेस हो गए हैं कि खुद भी ऐसा कार्ड बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. लोग इसकी प्रिंटिंग कॉस्ट तक पूछ रहे हैं. वाकई, शादी के कार्ड पर इतनी क्रिएटिविटी देखना बेहद खास है. इस अनोखे कार्ड की कीमत को लेकर भी चर्चा हो रही है, लेकिन जो भी हो, इस व्हाट्सएप-स्टाइल इनविटेशन ने लोगों का दिल जीत लिया है. अब तो अगली बार जब आपको शादी का इनविटेशन मिले तो सोचिएगा- कहीं ये सिर्फ शादी का कार्ड ही नहीं, बल्कि अगली वायरल पोस्ट भी तो नहीं है.