Dog Ramp Walk: आपने लड़कियों को तो रैंप वॉक करते हुए देखा होगा, लेकिन कुत्ते को हाई हील्स पहन कर सड़के पर उनकी लहराती चाल को नहीं देखा होगा. इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में कुत्ते ने की ऊंची एड़ी की सैंडल में की डॉगवॉक और किया अपनी बेमिसाल चाल से सबको हैरान. वीडियो देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. आप भी देखें ये वीडियो.......