Foreign Tourist Beard done in Delhi: सोशल मीडिया पर एक ट्रैवल ब्लॉगर ने दिल्ली में दाढ़ी बनवाने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. वीडियो में शख्स ने रोड़ साइड बैठे नाई से दाढ़ी सेट करवाने का 1 डॉलर दिया. वीडियो इतना वायरल हो गया कि 10 मिलियन तक व्यूज जा पहुंचे. वीडियो अब वायरल हुआ तो लोगों ने भी जमकर कमेंट्स किए. कई यूजर्स ने जहां हाईजीन का मुद्दा उठाया तो कई लोगों ने कहा- इससे बढ़िया मेरा दुर्गेश नाई बना देता. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hugh.abroad नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए..............................................................