सांप का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @therealtarzan के नाम से शेयर किया गया है. वीडियो में देखिए कैसे एक शख्स सांप को पिंजरे से बाहर निकाल रहा था तभी अचानक सांप ने हाथ पर ऐसा डंसा कि घायल ही कर दिया. लेकिन शख्स को कुछ नहीं हुआ. शख्स बाद में पानी से हाथ साफ करता हुआ नजर आया. वीडियो देख लोग बोले- अटैक 100, डैमेज 0. देखिए वीडियो...............................................................................