Viral Wedding Card: कभी-कभी कुछ लोग यूनीक करने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देखकर मेहमान सोच में पड़ जाते हैं. इतना ही नहीं, जब ऐसे कार्ड सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं तो यह वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता.
Trending Photos
Viral Wedding Card: जब भी किसी की शादी तय होती है, तो नाते-रिश्तेदार और दोस्त-यारों को निमंत्रण देने के लिए शादी का कार्ड छपवाया जाता है. घर वाले हमेशा कुछ अच्छा और हटकर कार्ड चाहते हैं, ताकि वो मेहमानों पर अच्छा प्रभाव डाल सके. लेकिन कभी-कभी लोग यूनीक कार्ड का चुनाव करते हुए कुछ ऐसा कर जाते हैं कि देखकर मेहमान भी हैरान रह जाते हैं. इतना ही नहीं, जब ऐसे कार्ड सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं, तो वे जल्दी से वायरल हो जाते हैं. शादी के कार्ड पर लिखी हुई बातें खास मायने रखती हैं, क्योंकि मेहमान हर छोटी-बड़ी बात को ध्यान से पढ़ते हैं, चाहे वह अंदर हो या बाहर.
Wedding card based on Aadhar card pic.twitter.com/N7fD6hIqxb
— DK Sardana (@dksardana) December 1, 2024
मेहमानों को 5 मिनट बाद समझ में आई
हाल ही में एक ऐसा शादी का कार्ड वायरल हुआ, जो असल में आधार कार्ड (Aadhaar Card Wedding Card Viral) जैसा दिखाई दे रहा था. यह कार्ड देखकर निश्चित रूप से जिनके घर यह गया होगा, उन्हें लगा होगा कि उनका नया आधार कार्ड आ गया है. इसे देखकर किसी को भी हकीकत समझने में कुछ समय जरूर लगेगा, शायद 5 मिनट तो लग ही जाएंगे! इस तरह के क्रिएटिव और अनोखे कार्ड ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और यह देखकर लोग हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए तोता का वीडियो, सोशल मीडिया हुआ बंपर वायरल
शादी का कार्ड देखकर मेहमान हुए कन्फ्यूज
ट्विटर यूजर डीके सरदाना (@dksardana) ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट किया, जिसे देखकर आपको लगेगा कि यह शायद उनका आधार कार्ड है. लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि यह दरअसल एक शादी का कार्ड है. आजकल शादी के कार्ड को लेकर लोग काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, और इस तरह के अनोखे डिजाइन वायरल हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले हमने आपको ऐसा ही एक और कार्ड दिखाया था, जो एकदम अलग था. ऐसे कार्ड्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं और लोग इसे पसंद भी करते हैं.
ये भी पढ़ें: रेल की पटरी पर लेटकर शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, जिसे देखकर लोग बोले- आज यमराज छुट्टी पर थे क्या?
घर पहुंचा अनोखा शादी कार्ड, मेहमान हुए कन्फ्यूज
एक बार फिर एक ऐसा विचित्र शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह से आधार कार्ड जैसा नजर आता है. इस कार्ड में ऊपर "शुभ विवाह" लिखा हुआ है, और नीचे दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवारवालों के नाम लिखा गया हैं. लड़के का नाम प्रहलाद है और लड़की का नाम वर्षा है, दोनों ही मध्य प्रदेश के पिपरिया गांव से हैं. आधार कार्ड नंबर की जगह पर उनकी शादी की तारीख, 22 जून 2017, लिखी गई है. कार्ड में दोनों की फोटो भी लगी है. इसके अलावा कार्ड पर क्यूआर कोड और बार कोड भी बने हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं. फिलहाल, यह कार्ड कई साल पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.