पति के साथ जा रही महिला को मिला नोटों से भरा सूटकेस, अनजान शख्स ने किया बीवी का सौदा!
Advertisement
trendingNow12606519

पति के साथ जा रही महिला को मिला नोटों से भरा सूटकेस, अनजान शख्स ने किया बीवी का सौदा!

Trending Video: इंस्टाग्राम अकाउंट @comedy पर अक्सर प्रैंक और फनी वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक प्रैंक वीडियो शेयर किया गया है, जो वैसे तो पुराना है और काफी पॉपुलर है जो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहा है, पर जब ये वीडियो एक बार फिर लोगों की नजरों के सामने आया, तो उसे देखकर उन्हें बहुत हैरानी हुई.

पति के साथ जा रही महिला को मिला नोटों से भरा सूटकेस, अनजान शख्स ने किया बीवी का सौदा!

Viral Video: हाल ही में ऐसा ही एक प्रैंक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक आदमी एक पति-पत्नी के पास जाता है और पति से उसकी पत्नी का सौदा करने लगता है. यह देखकर आपको यह समझ में आएगा कि आजकल लोगों की मानसिकता कितनी बिगड़ चुकी है. अब लोग अपने पार्टनर की इज्जत भी नहीं करते और इस तरह के घटिया प्रैंक करने से भी नहीं कतराते. यह वीडियो यह दिखाता है कि समाज में कुछ लोगों का व्यवहार कितना गिर चुका है और यह हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या यह सब हम सच में सहन करना चाहिए.

पति के साथ जा रही महिला को मिला नोटों से भरा सूटकेस

 इंस्टाग्राम अकाउंट @comedy पर अक्सर प्रैंक और फनी वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो लोगों के बीच खूब पॉपुलर होते हैं. हाल ही में एक पुराना और बेहद पॉपुलर प्रैंक वीडियो फिर से वायरल हो गया, जिसे पहले भी सोशल मीडिया पर कई बार देखा जा चुका है. हालांकि, जब यह वीडियो एक बार फिर से लोगों के सामने आया तो इसे देखकर लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में एक पति-पत्नी मार्केट में जा रहे होते हैं. तभी अचानक एक अनजान शख्स जो असल में प्रैंक करने वाला व्यक्ति होता है, उनके पास पहुंचता है.

यह शख्स पति से उसकी पत्नी का सौदा करने की कोशिश करता है जो न सिर्फ चौंकाने वाला था, बल्कि इसने लोगों को यह सोचने पर मजबूर किया कि आजकल की मानसिकता कितनी बदल चुकी है. वीडियो में दिखाए गए इस घटिया प्रैंक ने साफ तौर पर यह दिखा दिया कि कुछ लोग अपनी सोच और रवैये में कितने गहरे स्तर पर गिर चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने के बाद लोगों की तरफ से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by COMEDY (@comedy)

अनजान शख्स ने किया बीवी का सौदा! 

इस वायरल प्रैंक वीडियो में एक अनजान आदमी एक पति-पत्नी के पास पहुंचता है और अचानक उन्हें 10 हजार डॉलर (लगभग 8.6 लाख रुपये) की गड्डी ऑफर करता है। उसका कहना होता है कि वह उस महिला के साथ एक रात बिताना चाहता है। यह सुनकर पति और पत्नी दोनों ही चौंक जाते हैं, लेकिन पति इसका विरोध कड़े शब्दों में नहीं करता। इसके बाद, अनजान आदमी एक ब्रीफकेस खोलता है और उसमें 1 लाख डॉलर (लगभग 86 लाख रुपये) की गड्डी दिखाता है। यह देखकर पति का दिमाग घूम जाता है और वह पत्नी से इस बारे में बात करता है। अंत में, वह अपनी पत्नी को उस आदमी के हवाले करने के लिए राजी हो जाता है। इस पूरे घटनाक्रम में ऐसा लगता है जैसे पत्नी को भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, क्योंकि वह बिना किसी विरोध के उस शख्स के साथ चली जाती है।

Trending news