300 मेहमान, 40,000 का केक और 5 लाख का खर्चा, महिला ने डॉगी के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, केक से लेकर लाइव म्यूजिक तक सबकुछ शानदार
Advertisement
trendingNow12598624

300 मेहमान, 40,000 का केक और 5 लाख का खर्चा, महिला ने डॉगी के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, केक से लेकर लाइव म्यूजिक तक सबकुछ शानदार

Viral News: एक महिला ने अपने डॉगी के बर्थडे को खास बनाने के लिए 5 लाख रुपये खर्च कर सबको हैरान कर दिया. पार्टी में 40 हजार रुपये का खास केक भी मंगवाया गया, जिसे डॉगी ने काटा. महिला ने इस जश्न को शाही अंदाज में मनाया, जिसमें डीजे, लाइव म्यूजिक और 300 मेहमानों के लिए दावत का इंतजाम किया. 

 

 300 मेहमान, 40,000 का केक और 5 लाख का खर्चा, महिला ने डॉगी के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, केक से लेकर लाइव म्यूजिक तक सबकुछ शानदार

Trending News: दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं, कोई दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहा है, तो कोई अपनी शानो-शौकत में लाखों खर्च कर रहा है. पैसा और शौक का यही मेल कभी-कभी हैरान कर देता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर लाखों रुपये खर्च कर दिए. महिला ने अपने डॉगी के बर्थडे पर 40 हजार का खास केक मंगवाया और भव्य पार्टी रखी. इस पार्टी में डीजे, लाइव म्यूजिक, और शानदार दावत का इंतजाम किया गया. कुत्ते की बर्थडे पार्टी का यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग इसे देखकर हैरान रह गए.

300 मेहमान, 40,000 का केक, 5 लाख खर्च कर महिला ने रचाई पार्टी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का अपने कुत्ते के प्रति प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है. यह महिला अपने डॉगी का जन्मदिन मनाने के लिए 5 लाख रुपये खर्च करके सुर्खियों में आ गई है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में 40 हजार रुपये का केक लाया गया और 300 मेहमानों के लिए लग्जरी खाने का इंतजाम किया गया. पार्टी को खास बनाने के लिए महिला ने इनविटेशन कार्ड छपवाए और डीजे नाइट का भी आयोजन किया. सोशल मीडिया पर इस खबर को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. कुछ ने इसे लग्जरी की हद बताया, तो कुछ ने इसे शौक का अनोखा अंदाज कहा। यह भव्य पार्टी हर किसी के लिए चर्चा का कारण बन गई है.

महिला डॉगी को बच्चे की तरह मानती है 

आपको बता दें कि महिला का नाम सपना है और महिला झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं और वो एक समाजसेविका होने के साथ-साथ कुत्तों से खास लगाव रखती हैं. वो अपने डॉगी को अपने बच्चे की तरह मानती हैं. सिंगल मदर सपना हर साल अपने डॉगी के जन्मदिन पर समाज सेवा करती हैं. इस बार उन्होंने डॉगी के बर्थडे पर 2 लाख रुपये की लागत से जुगसलाई थाना क्षेत्र के अंत्योदय भवन परिसर के पास 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई. उनके इस काम ने समाज के प्रति उनकी सोच को और भी खास बना दिया है.

 

यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वायरल इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर log.kya.kahenge नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और वह वयारल हो गया. सपना की इस भव्य दावत पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ ने इसे कुत्ते के प्रति प्यार और उनकी देखभाल का खास तरीका बताया तो कुछ ने इसे फिजूलखर्ची और बेवकूफी का नाम दिया.  एक यूजर ने लिखा, "इन पैसों से किसी गरीब का कर्ज उतार देती तो जिंदगी भर दुआएं मिलती." वहीं, दूसरे ने कहा, "कुत्तों को भी इस तरह का प्यार पाने का अधिकार है."  

Trending news