Pak-Afghan Relations: इस्लामाबाद यह दावा करता रहा है कि कि अफगानिस्तान में छुपी पाकिस्तान विरोधी ताकतें हमलों को अंजाम दे रही हैं.इस दावे को लेकर दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया है.
Trending Photos
Afghanistan News: अफगानिस्तान में पिछले हफ्ते पाकिस्तान दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. आईएस खुरासन शाखा नेने शनिवार देर रात जारी किए संक्षिप्त बयान में दावा किया.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को हुए हमले में दूतावास के प्रभारी राजदूत उबैद-उर-रहमान निज़ामी सुरक्षित बच गए थे लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी इसरार मोहम्मद जख्मी हो गए थे. वह सेना की कमांडो इकाई से संबंधित हैं.
क्या कहा आईएस ने?
अपने बयान में आईएएस ने कहा, ‘उसके दो लड़ाकों ने ‘विधर्मी’ पाकिस्तानी राजदूत और उनके सुरक्षा कर्मियों पर तब हमला किया वे पाकिस्तानी दूतावास के परिसर में थे जिसमें एक सुरक्षा कर्मी जख्मी हुआ और इमारत को नुकसान पहुंचा.’ बयान में इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया गया.
यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इसका कारण है कि इस्लामाबाद का दावा कि अफगानिस्तान में छुपी पाकिस्तान विरोधी ताकतें हमलों को अंजाम दे रही हैं.
आईएस के दावे पर पाकिस्तान ने क्या कहा?
इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस्लामिक स्टेट के दावे की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘स्वतंत्र रूप से और अफगान अधिकारियों के परामर्श से, हम इन रिपोर्ट की सत्यता की पुष्टि कर रहे हैं.’
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इसके बावजूद, आतंकवादी हमला उस खतरे की याद दिलाता है कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में आतंकवाद शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करता है.’ उसने कहा, ‘हमें इस खतरे को हराने के लिए सामूहिक तौर पर दृढ़ता से कार्रवाई करनी चाहिए.’
(इनपुट - भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं