PAK Minister Suggestion on Population Control: पाकिस्तान की लगातार बढ़ रही आबादी से वहां पर अब लोगों के लिए दाना-पानी के भी लाले पड़ने लगे हैं. इसे देखते हुए पाकिस्तान के मंत्री ने आबादी कम करने के लिए गजब का नया सुझाव दिया है.
Trending Photos
PAK Minister Suggestion on Population Control: देश में बढ़ती जनसंख्या से केवल भारत ही परेशान नहीं है बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) के भी तोते उड़े हुए हैं. पाकिस्तान में तेजी से बढ़ती आबादी (Population Control) से वहां पर बिजली, पानी, सड़क, अनाज जैसे संसाधन कम पड़ने लगे हैं. देश में तेजी से बढ़ रहे इस संकट को देखते हुए पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) ने लोगों को आबादी कम करने के लिए अजीबोगरीब सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के लोग ऐसे मुल्कों में जाकर बच्चे पैदा करें, जहां मुसलमान माइनॉरिटी में हैं.
'हम मुसलमानों को बेहतर बनाना चाहते हैं'
पाकिस्तान (Pakistan) के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) ने कहा, 'हम देश में मुसलमानों की आबादी को कम नहीं करना चाहते बल्कि हम तो मुसलमानों को बेहतर बनाना चाह रहे हैं. हम चाहते हैं कि देश के मुसलमान सेहतमंद और शिक्षित बनें.'
'दूसरे देशों में जाकर पैदा करें बच्चे'
अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) ने पाकिस्तानियों को सलाह दी, 'जो लोग ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहते हैं, वे उन देशों में जाकर बच्चे पैदा करें, जहां मुसलमानों की संख्या कम है. यहां तो वैसे ही हम लोग बहुत हैं. उनका ही सही तरीके से पेट भर जाए तो गनीमत है. हम नए पैदा होने वाले बच्चों को कहां से खिलाएंगे, इसके बारे में हमें गंभीरता से सोचना होगा.'
'अल्लाह दे रहा है तो हम क्या करें'
पाकिस्तानी (Pakistan) स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'अक्सर कई लोग हमारी बात से इत्तेफाक नहीं रखते. वे कहते हैं कि जब अल्लाह दे रहा है तो हम क्या करें. बच्चे होना या न होना, अल्लाह की मर्जी है. उसमें हम कुछ नहीं कर सकते. जब वह बच्चे दे रहा है तो उनका पेट पालने का भी इंतजाम करेगा. हमारी यह सोच सही नहीं है. ज्यादा बच्चों से गरीबी बढ़ती है और देश पीछे खिसकता चला जाता है.'
बढ़ती आबादी पाकिस्तान को पड़ रही भारी
बताते चलें कि दक्षिण एशिया में सबसे तेज जनसंख्या दर वाला देश पाकिस्तान है. वहां पर फिलहाल करीब 22 करोड़ की आबादी है, जिसके कुछ सालों में 30 तक पहुंच जाने का अनुमान है. देश में तेजी से बढ़ती आबादी अब वहां के संसाधनों पर भारी पड़ रही है. पाकिस्तान अपनी इस विशाल आबादी का पे भरने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन-पानी और दूसरी सुविधाओं का इंतजाम नहीं कर पा रहा है.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)