Most Expensive House : जब भी बात सबसे महंगे या बड़े घर की होती है अधिकांश लोगों के जुंबा पर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का नाम आता है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो बता दें कि देश का सबसे महंगा घर एंटीलिया नहीं बल्कि गुजरात के बड़ौदा में है.
Laxmi Vilas Palace Images: जब भी बात सबसे महंगे या बड़े घर की होती है अधिकांश लोगों के जुंबा पर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का नाम आता है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो बता दें कि देश का सबसे महंगा घर एंटीलिया नहीं बल्कि गुजरात के बड़ौदा में है.
वडोदरा का लक्ष्मी विलास पैलेस (Laxmi Vilas Palace) दुनिया का सबसे बड़ा निजी आवास हैं. इस घर के सामने अंबानी की एंटीलिया कहीं नहीं ठहरता है.
साल 1875 में बड़ौदा रियासत के महाराजा सयाजीराव ने बड़ौदा में लक्ष्मी विलास पैलेस (Laxmi Vilas Palace) बनवाया था, जिसे दुनिया के सबसे महंगे और लग्जरी महलों में गिना जाता है.
बड़ौदा पैलेस इंग्लैंड के शाही महल बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा है. 700 एकड़ में फैले इस घर में 4 बकिंघम पैलेस समा सकते हैं.
लक्ष्मी विलास पैलेस रॉयल फैमिली ऑफ बड़ौदा यानी रॉयल गायकवाड़ परिवार का घर है. महल के एक हिस्से में रॉयल फैमिली रहती हैं तो वहीं एक हिस्से को संग्राहालय बना दिया गया है, ताकि आम लोग भी आकर राजमहल को देख सकें
यह महल 3,04,92,000 वर्ग फुट है में फैला है. इसे बनाने में 12 साल लग गए थे. महल का डिजाइन चार्ल्स फेलो चिशोल्म ने किया.
700 एकड़ में फैले इस महल में महल के अलावा विशाल गार्डन, हॉर्स राइडिंग पैलेस , स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स से लेकर तमाम सुविधाएं हैं. इस महल को बनाने में 18 हजार ग्रेट ब्रिटेन पाउंड लगे थे. आज ये देश का सबसे महंगा घर है.
इस महल की कीमत 2,43,93,60,00,000 रुपये के करीब है. बता दें ये कीमत रियल एस्टेट के हिसाब से अनुमानित कीमत है. अगर समरजीत सिंह की संपत्ति की बात करें को उनका नेटवर्थ 20000 करोड़ रुपये है. देशभर में गायकवाड़ परिवार की कई संपत्तियां है.
महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ ने 1886 में बनी पहली मर्सिडीज बेंच पेटेंट मोटरवैगन खरीदी थी. रॉयल फैमिली के पास 1934 की रॉल्स रॉयस, 1948 की बेंटले मार्क VI और 1937 की रॉल्स रॉयस फैंटम III भी है.
समरजीत सिंह गायकवाड़ महाराजा रणजीत सिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ और शुभांगिनीराजे के एकलौते बेटे हैं. समरजीत सिंह गायकवाड़ पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं. पिता के निधन के बाद समरजीत सिंह गायकवाड़ को महाराजा बने.
साल 2013 से वो अपने परिवार के साथ इसी महल में रहते हैं. उनकी गिनती सबसे अमीर क्रिकेटर के दौर पर होती है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा को रिप्रजेंट किया था. छह फर्स्ट क्लास मैच खेले और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर काम भी किया
बड़ौदा रॉयल फैमिली की बात के पास गुजरात, बनारस सहित देशभर में फैले 17 मंदिर ट्रस्ट का कंट्रोल है. रॉयल फैमिली की कुल संपत्ति भी करीब 20 हजार करोड़ रुपये है .
ट्रेन्डिंग फोटोज़