Kavish Majmudar Shociking Look: 2001 में आई करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. इस फिल्म में ना केवल शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, काजोल और रानी बल्कि करीना के भी खूब चर्चे थे. यहां तक कि ऋतिक और करीना के बचपन का रोल प्ले करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट भी काफी पॉपुलर हुए थे.
खास तौर पर शाहरुख के छोटे भाई के बचपन का रोल निभाने वाला 'लड्डू'. जैसा नाम वैसा ही काम. फिल्म में ऋतिक ने रोहन का रोल प्ले किया है जो अमिताभ बच्चन का छोटा बेटा और रायचंद परिवार का वंश है. इसी के बचपन का निक नेम लड्डू है. जिसे स्क्रीन पर कविश मजूमदार ने उस वक्त निभाया था. लेकिन कविश एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं जिसकी वजह उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन है.
फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो गए हैं. फिल्म में चबी सा नजर आने वाला कविश इन बीतते सालों में काफी बदल गया है. उस वक्त फिल्म में उनकी मासूमियत और गोल मोल शरीर लोगों को खूब भाया था. यहां तक कि वो डायलॉग तो खूब हिट हुआ था. 'चंदू के चाचा ने चंदू की चाची को...' याद है ना.
कविश अब 29 साल के हो गए हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि अगर आप उनकी 23 साल पुरानी फिल्म के लुक से कम्पेयर करेंगे तो आपको 440 वोल्ट का झटका जरूर लग सकता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि उनका लुक काफी ज्यादा बदल गया है जिसे देखकर हो सकता है कि आप शॉक्ड हो जाए. आंखों के नीचे काले गड्डे हो गए हैं और चेहरे की वो मासूमियत भी गायब हो गई है. लड्डू का रोल प्ले करने वाला कविश 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म के बाद वरुण धवन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में नजर आए थे. जिसमें सीनू के कॉलेज फ्रेंड का रोल प्ले किया था.
इसके अलावा 'गोरी तेरे प्यार में' फिल्म में भी दिखे थे. लेकिन इसमें बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. कविश को कॉमिक रोल में काफी दिलचस्पी है और अब भी थिएटर करते रहते हैं. साथ ही ऑडीशन देते रहते हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर लगातार रील बनाकर डालते रहते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 6,800 हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़